New Year 2023: परफेक्ट मेकअप के लिए फॉलों करें ये टिप्स.
New Year Makeup: नया साल लगभग आ ही गया है और पार्टी का सीजन भी. क्रिस्मस से शुरू होने वाला पार्टी का यह दौर नये साल तक चलेगा. ऐसे में जाहिर सी बात है आप भी पार्टी (New Year Party) करने जाएंगी ही या फिर घर पर ही दोस्तों के साथ तैयार होकर नये साल का जश्न मनाएंगी. तो आपके सेलीब्रेशन को परफेक्ट बनाने के लिए यहां दिए गए हैं कुछ सेलेब्स के मेकअप लुक्स. जो मेकअप लुक (Makeup Looks) आपको पसंद है उसके हिसाब से स्टेप बाय स्टेप कैसे मेकअप किया जा सकता है वो भी कम से कम प्रोडक्ट्स में जान लीजिए यहां. आपकी खूबसूरती पर लग जाएंगे चार-चांद.
न्यू ईयर मेकअप लुक्स | New Year Makeup Look
भूमि पेडनेकर - पार्टी या आफ्टर पार्टी के लिए भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का यह शाइनी ग्लैम लुक परफेक्ट है. इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके ऊपर प्राइमर.
- बेस कोट लगाने के लिए अपने स्किन टोन का फाउंडेशन चुनें.
- इसके बाद आं8खों के नीचे, माथे पर और होठों के पास कंसीलर लगाएं. कंसीलर आपके स्किन शेड से हल्का लाइट होना चाहिए.
- अब सेटिंग पाउडर या कोंपेक्ट से अंडर आइज सेट करें.
- आईब्रो पेंसिल से आईब्रो सेट करें और शेप बनाएं.
- अगला स्टेप है आंखों पर पहले पिंक और फिर शिम्मरी आईशैडो लगाना.
- आईशैडो लगाने के बाद लाइनर और मस्कारा लगाएं.
- इसके बाद गालों पर ब्लश लगाएं.
- हाईलाइट अपनी चीकबोंस, होठों के ऊपर हल्का सा, माथे के पास और ठुड्डी पर लगाएं.
- अब लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्राउन शेड के लिप लाइनर से होठों को शेप दें और फिर ब्राउन कलर की ही न्यूड लिपस्टिक लगा लें.
- दिशा पाटनी (Disha Patani) के इस मेकअप लुक को पाने के लिए मॉइश्चराइजर, प्राइमर और फाउंडेशन लगाएं.
- कंसीलर को हाइलाइट करने वाले हिस्सों पर लगाएं.
- ग्लॉसी मेकअप बेस के लिए फाउंडेशन में हाइलाइटर मिलाकर भी लगाया जा सकता है.
- कोंपेक्ट से मेकअप सेट करें.
- आईब्रो को डिफाइन करने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें
- आंखों पर कंसीलर लगाएं, शिम्मरी आईशैडो लगाएं, लाइनर और मस्कारा लगाकर आई मेकअप (Eye Makeup) पूरा करें.
- गालों पर ब्लश लगाने के बाद हाइलाइटर लगाएं.
- नाक और माथे पर भी हाईलाइटर लगाएं.
- ब्राउन लिपस्टिक लगाएं.
- आखिर में मेकअप पूरी तरह सेट करने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.
- मिनिमल और सिंपल मेकअप लुक के लिए एली अवराम का यह लुक बेहतरीन है. इस लुक को पाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाने से शुरूआत करें.
- प्राइमर लगाएं और कंसीलर को आंखों के नीचे, माथे पर, होठों के किनारे और नाक के दोनों तरफ लगाएं.
- इसके बाद आपको कोंटोर करना है. चीकबोंस के नीचे और नाक के दोनों तरफ लगाएं.
- अगला स्टेप है आई मेकअप. लाइट शिम्मरी या ब्राउन आईशैडो लगाएं. लाइनर और मस्कारा लगाएं.
- अब गालों पर लाइट पिंक ब्लश लगाएं और पिंक कलर की ही लिपस्टिक से मेकअप को पूरा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं