
National Girlfriend's Day 2025: हर साल 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है. ये दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस खास दिन पर स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत उन्हें कोई प्यार भरा मैसेज या खूबसूरत शायरी भेजकर कर सकते हैं. शब्दों की मिठास कभी-कभी महंगे तोहफों से भी ज्यादा असरदार होती है. इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ दिल छू लेने वाली शायरियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी लव वन को भेजकर उनका दिन बना सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
डार्क चॉकलेट और फिजिकल रिलेशनशिप में क्या है कनेक्शन? क्यों इसे खाते हैं कई लोग
नेशनल गर्लफ्रेंड डे पर शेयर करें ये प्यार भरे मैसेज और फोटोज-
तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है,
तू साथ हो तो जिंदगी पूरी लगती है.Happy National Girlfriend Day
तू है तो हर दिन खूबसूरत लगता है,
तेरी मुस्कान में ही मेरा सुकून बसता है.
इस खास दिन पर तुझे बताना चाहता हूं,
तू मेरी जिंदगी की सबसे हसीन दास्तां है.हैप्पी नेशनल गर्लफ्रेंड डे
तू इश्क है, कोई मजहब नहीं कि तुझसे दूर रहूं,
मैं खुद को खो दूं अगर तू मिले तो.हैप्पी गर्लफ्रेंड डे लव
तेरी नजरों में खो जाता हूं, हर पल हर बार,
तेरी यादें, बनाती हैं मेरा संसार.हैप्पी गर्लफ्रेंड डे
हर पल तुझसे बात करने का दिल करता है,
तेरे साथ हर लम्हा जीने का दिल करता है.
तू जब पास होती है तो लगता है कुछ खास,
तेरे बिना ये दिल रहता है उदास.हैप्पी नेशनल गर्लफ्रेंड डे
तू जब मुस्कुराती है, तो मेरा दिन बन जाता है,
तेरी बातों में ही सुकून मिल जाता है.
दुनिया चाहे जो भी कहे,
मुझे तो तुझमें ही अपना घर नजर आता है.हैप्पी नेशनल गर्लफ्रेंड डे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं