
Mrunal Thakur Skin Care: हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा सेलिब्रिटीज की तरह साफ, हेल्दी और ग्लोइंग नजर आए. इसके लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी ट्रेंड फॉलो करते हैं. वहीं, कुछ सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ खुद भी अपना स्किनकेयर रूटीन शेयर करते रहे हैं. बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने भी अपनी दमकती त्वचा का राज बताया है. वहीं, कमाल की बात यह है कि इसके लिए एक्ट्रेस किसी महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं. इससे अलग वे अपनी मां का बताया हुआ एक बेहद आसान नुस्खा फॉलो करती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
रात को नींद न आए तो बस 1 मिनट कर लें ये काम, Doctor Hansaji ने बताया तुरंत लग जाएगी आंख
चेहरे पर ये तेल लगती हैं मृणाल ठाकुर
एक्ट्रेस कहती हैं उनकी मां रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर बादाम तेल लगाने की सलाह देती हैं. उनका मानना है कि इससे स्किन ग्लो करती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. लेकिन क्या सच में ऐसा करना सुरक्षित है? आइए जानते हैं इसके फायदे और सावधानियां.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?इसे लेकर NDTV संग हुई खास बातचीत के दौरान कैलाश हॉस्पिटल, नोएडा की डर्मेटोलॉजिस्ट अनामिका शर्मा ने बताया, बादाम तेल विटामिन E, फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. ये पोषक तत्व त्वचा को मुलायम, हाइड्रेटेड और स्मूथ बनाए रखते हैं. इसे नियमित रूप से लगाने से स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है, ड्राईनेस कम होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.
इसके अलावा बादाम तेल हल्के डार्क सर्कल्स, फाइन लाइन्स और पफीनेस को कम करने में भी मदद कर सकता है. इसकी कूलिंग और सूदिंग प्रॉपर्टीज स्किन को आराम देती हैं.
क्या बादाम तेल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है?डर्मेटोलॉजिस्ट आगे बताती हैं, खुद बादाम तेल ब्लड सर्कुलेशन नहीं बढ़ाता, लेकिन जब आप इसे हल्के हाथों से मसाज करते हैं, तो स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता है. इससे चेहरे पर नेचुरल शाइन और फ्रेशनेस आती है.
किन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए?तमाम फायदे होने के बावजूद डॉक्टर कहती हैं, यह सभी स्किन टाइप के लिए सही नहीं होता है.
- ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोगों को इससे ब्रेकआउट्स हो सकते हैं.
- जिनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है या जिन्हें नट्स से एलर्जी है, उन्हें इसे बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए.
- बादाम के तेल को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर ऐसा करने पर आपको खुजली या जलन का एहसास हो, तो इस नुस्खे को आजमाने से बचें.
- इसके साथ ही हमेशा साफ और सूखी स्किन पर तेल लगाएं.
इन कुछ खास बातों पर ध्यान देकर आप नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को बेहतर कर सकते हैं और सेलिब्रिटीज की तरह साफ और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं