विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2023

कामकाजी महिलाएं इस तरह रख सकती हैं अपनी स्किन का ख्याल, आसानी से चमकदार दिखेगी त्वचा 

Skin Care Routine: निखरी त्वचा पाना सभी चाहते हैं लेकिन व्यस्त जीवनशैली के चलते स्किन केयर के लिए वक्त नहीं मिल पाता. ऐसे में यहां बताए कुछ टिप्स काम आएंगे. 

कामकाजी महिलाएं इस तरह रख सकती हैं अपनी स्किन का ख्याल, आसानी से चमकदार दिखेगी त्वचा 
Skin Care Routine For Working Women: कैसे कामकाजी महिलाएं त्वचा पर बनाए रख सकती हैं निखार. 

Skin Care Tips: स्किन का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो त्वचा बेजान और रूखी-सूखी दिखने लगती है. ऐसा लगता है मानो स्किन का निखार कहीं खो गया है. इस खोई हुई खूबसूरती को वापस पाने के लिए महिलाएं हर महीने पार्लर में ढेरों पैसे खर्च करती हैं. लेकिन, आप आसान से स्किन केयर रूटीन से अपनी त्वचा की चमक बरकरार रख सकती हैं. इससे आपको पार्लर में जेब भी खाली नहीं करनी पड़ेगी और आपकी स्किन महीने में कुछ दिन नहीं बल्कि हर दिन निखरी (Glowing Skin) हुई नजर आएगी. 

सुबह के समय पेट खाली नहीं होता ठीक से, तो यहां जानिए क्या खाकर सोएं कि कब्ज से मिल जाए छुटकारा 

कामकाजी महिलाएं ऐसे रखें स्किन का ख्याल 

वर्किंग वुमेन (Working Women) की स्किन पर धूप, धूल और प्रदूषण के साथ ही तनाव का असर भी पड़ता है. दिनभर की थकान भी चेहरे पर नजर आने लगती है और नींद की कमी भी बेजान त्वचा का कारण बनती है. कुछ बेहद आसान से घरेलू नुस्खे त्वचा का ख्याल रखने में मदद करते हैं. 

बालों के लिए बेस्ट हैं ये 5 तेल, एक भी लगाना कर दिया शुरू तो चोटी की बढ़ने लगेगी मोटाई 

क्लेंज करें स्किन 

स्किन को सुबह और शाम क्लेंज करना या फेस वॉश (Face Wash) से अच्छे से साफ करना बेहद जरूरी है. स्किन को सही तरह से साफ ना किया जाए तो डेड स्किन सेल्स जमने लगती हैं जो त्वचा का निखार छीन लेती हैं. 

स्क्रब है जरूरी 

हफ्ते में एक बार स्क्रब करने पर त्वचा पर बेहद अच्छा असर नजर आता है. स्क्रब से स्किन एक्सफोलिएट होती है, त्वचा पर जमी गंदगी और डेड स्किन हटती है जिससे त्वचा स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बेहतर तरीके से सोख पाती है. 

सनस्क्रीन 

आप ऑफिस की तेज लाइट के संपर्क में भी आती हैं और धूप भी चेहरे पर दिन में 3 से 4 बार लग ही जाती है, ऐसे में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है. सनस्क्रीन (Sunscreen) ना लगाने पर टैनिंग भी होती है और समय से पहले झाइयां भी माथे और गालों पर नजर आने लगती हैं. इसीलिए सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है. 

फेस पैक 

हफ्ते में एक बार खुद ही घर पर बनाकर कोई फेस पैक (Face Pack) लगा लें. फेस पैक बनाने ज्यादा मुश्किल नहीं हैं. आप चंद मिनटों में कमाल के फेस पैक्स बनाकर लगा सकती हैं. मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर, दही में शहद डालकर, दूध में हल्दी मिलाकर या फिर नीम को पीसकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे त्वचा की कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com