विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

Uric Acid को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये पत्ते, यूरिक एसिड निकलने लगेगा शरीर से बाहर

Uric Acid Control: शरीर का बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनता है. यहां जानिए किस तरह आसान घरेलू नुस्खों से कम किया जा सकता है यूरिक एसिड. 

Uric Acid को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये पत्ते, यूरिक एसिड निकलने लगेगा शरीर से बाहर
How To Reduce Uric Acid: इस तरह कम होगा यूरिक एसिड लेवल. 

High Uric Acid: प्यूरिन से भरपूर चीजें खाने पर शरीर का यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर किडनी इसे फिल्टर कर बाहर निकालने में असमर्थ होती है जिससे यह शरीर के अलग-अलग हिस्सों में फैल जाता है. यूरिक एसिड बढ़ जाने पर इसके क्रिस्टल्स घुटनों में जम जाते हैं जिससे जोड़ों में दर्द (Joint Pain) की शिकायत रहने लगती है. इसके अलावा पैरों में गाउट (Gout) की दिक्कत और हाथों की उंगलियों में दर्द की दिक्कत होने लगती है. लेकिन, एक पत्ता है जो इस यूरिक एसिड का खात्मा करने में अत्यधिक फायदेमंद साबित होता है. यह पत्ता है पुदीने का पत्ता. जानिए किस तरह सेवन करने पर पुदीने के पत्ते (Mint Leaves) यूरिक एसिड से निजात दिलाते हैं. 

सर्दियों का जमा हुआ बलगम गर्मियों में इस तरह होगा दूर, जानिए आर्युवेदिक उपाय और कुछ खास टिप्स 

यूरिक एसिड कम करने के लिए पुदीने के पत्ते | Mint Leaves To Reduce Uric Acid 



पुदीने के पत्तों में आयरन, पौटेशियम और मैंग्नीज की अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है. साथ ही, ये विटामिन ए और फोलेट के भी अच्छा स्त्रोत हैं जो शरीर से प्यूरिन को कम करते हैं और यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मददगार हैं. 

ttvgqr2

यूरिक एसिड से राहत पाने के लिए पुदीने के पत्तों का सेवन कुछ इस तरह करें. सबसे पहले एक कप पुदीने के पत्तों को काटें और 2 कप पानी में मिला दें. इसमें हल्की सी चीनी, आधा चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच जीरा मिक्सर में डालकर पीस लें. इस पेय को ठंडा-ठंडा पिएं. इसके अलावा, पुदीने के पत्तों को यूरिक एसिड (Uric Acid) कम करने के लिए कच्चा भी चबाया जा सकता है. 

nqpsone
ये नुस्खे भी आते हैं काम 

हाई यूरिक एसिड से छुटकारा पाने के लिए एपल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच ऑर्गेनिक सेब के सिरके को एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं. इसे पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और यूरिक एसिड कम होने लगता है. 


एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स भी यूरिक एसिड को कम करने में असरदार होते हैं. चेरीज, ब्लूबेरीज और स्ट्रोबेरीज का सेवन किया जा सकता है. 

दिन में तकरीबन 2 बार नींबू पानी (Lemon Water) पीने पर भी यूरिक एसिड का स्तर कम हो सकता है. नींबू विटामिन सी से भरपूर होता. 

lemon water helps in weight loss

Photo Credit: iStock

स्किन को निखारने के लिए बेहद फायदेमंद है हल्दी, जानिए अलग-अलग तरह से कैसे लगाएं उबटन बनाकर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com