विज्ञापन

माचा ग्रीन टी पीकर तो देख‍िए, बालों से लेकर चेहरा तक चमकने लगेगा, ये हैं वह 7 फायदे

Matcha Green Tea: मैचा ग्रीन टी एक सुपरफूड ड्रिंक है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है, दिमाग को शांत रखता है और त्वचा को अंदर से निखारता है। रोजाना एक कप पीने से वेट लॉस, इम्यून सिस्टम मजबूत और एनर्जी लेवल बेहतर बना रहता है. जानिए 10 फायदे.

माचा ग्रीन टी पीकर तो देख‍िए, बालों से लेकर चेहरा तक चमकने लगेगा, ये हैं वह 7 फायदे
Matcha green tea pine ke fayde : माचा ग्रीन टी आपको द‍िला सकती है ये फायदे.

Matcha Green Tea : आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर हो रहे हैं. उनका फोकस अच्छी लाइफस्टाइल और डाइट पर भी बढ़ रहा है. सुपरफूड्स को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना रहे हैं. तेजी से भागती लाइफस्टाइल में ज्यादातर एनर्जी ड्रिंक्स, स्ट्रॉन्ग कॉफी और शॉर्टकट हेल्थ हैक्स पर भरोसा कर रहे हैं. इनमें मैचा ग्रीन टी (Best organic matcha green tea benefits) भी शामिल है, जिसकी खूब डिमांड बढ़ रही है. यह सिर्फ एक चाय नहीं, बल्कि एंटीऑक्सीडेंट्स, एनर्जी और इम्यूनिटी का नेचुरल पावरहाउस (Natural detox drink for daily use) है. इसे फोकस, डिटॉक्स, स्किन और माइंड बैलेंस का नेचुरल कॉम्बो भी कहा जाता है. आइए जानते हैं मैचा ग्रीन टी के 10 ऐसे फायदे (Matcha green tea ke fayde in hindi) जो शायद अब तक आपने नहीं सुने होंगे लेकिन जानने के बाद इसे आज ही अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना चाहेंगे.

2 कप पिएंगे रोज तो बुढ़ापा जाएगा रुक, एंटी-एंज‍िंग की यह र‍िसर्च आपको चौंका देगी

1. सिर्फ एनर्जी नहीं, अलर्टनेस भी देता है


इस टी में एल-थीनाइन (L-Theanine) नाम का रेयर अमीनो एसिड पाया जाता है, जो दिमाग को शांत और अलर्ट रखता है. ये किसी तरह की बेचैनी से रिलैक्स करता है और ऐसा फोकस देता है, जो स्ट्रेस के बिना लंबे समय तक बना रहता है. अगर काम के बीच ध्यान भटकता है तो एक कप मैचा लेना शुरू करें, फर्क खुद महसूस करेंगे.

2. सॉफ्ट और नेचुरल डिटॉक्स करता है


मैचा में भरपूर क्लोरोफिल (Chlorophyll) होता है, जो शरीर से विषैले तत्व (Toxins) धीरे-धीरे बाहर निकालता है. यह लिवर, किडनी और स्किन की नेचुरल डिटॉक्स मशीन को बिना किसी हार्श क्लीनजिंग के भी सपोर्ट करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

3. स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखता है


मैचा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और EGCG स्किन को पॉल्यूशन, UV किरणों और मुंहासों से बचाते हैं. यह स्किन को अंदर से रिपेयर करता है और फाइन लाइन्स, डलनेस और रेडनेस कम करता है. रोजाना एक कप मैचा टी पीने से आपकी स्किन दमकती रहेगी.

4. ब्लड शुगर बैलेंस कर भूख की क्रेविंग कम करता है


मैचा ग्रीन टी इंसुलिन सेंसिटिविटी सुधारती है, जिससे अचानक लगने वाली मीठे या स्नैक्स की भूख कंट्रोल होती है. यह वजन घटाने और सस्टेन्ड एनर्जी लेवल के लिए एक बेहतरीन उपाय है. इससे मोटापा भी कंट्रोल में रहता है.

5. पॉल्यूशन और UV डैमेज से हल्की लेकिन असरदार सुरक्षा देता है


मैचा का एंटीऑक्सीडेंट प्रोफाइल सेल डैमेज को कम करता है जो UV किरणों और एयर पॉल्यूशन के कारण होता है. इसकी वजह से स्किन डैमेज स्लो होता है और एजिंग के साइन लेट आते हैं.

6. बेहतर नींद के लिए मददगार हो सकता है


अगर मैचा ग्रीन टी को सुबह या दोपहर में लेते हैं तो इसमें मौदू L-Theanine स्ट्रेस को कम करके दिनभर माइंड को शांत रखता है, जिससे रात में अच्छी नींद आती है. इससे क्वॉलिटी नींद पाने में काफी हेल्प मिलती है.

7. दिल को हेल्दी रखता है


मैचा ग्रीन टी ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. यह दिल की धमनियों को बिना ज्यादा हाईप किए साफ रखता है,  जिससे कई समस्याएं दूर रहती हैं.

8. ब्रेन फंक्शन को उम्र के साथ प्रोटेक्ट करता है


मैचा टी में मौजूद EGCG और L-theanine मिलकर ब्रेन में न्यूरॉन्स को प्रोटेक्ट करते हैं. यह याददाश्त, क्लैरिटी और एजिंग ब्रेन की हेल्थ को सपोर्ट करता है. इससे हर उम्र में ब्रेन फंक्शनिंग बेहतर होती है.

9. हाई-स्ट्रेस दिनों में मूड बैलेंसर की तरह काम करता है


ऑफिस प्रेशर है या फैमिली टेंशन..मैचा टी के कंपाउंड्स आपके सेरोटोनिन लेवल को बैलेंस करने में मदद करते हैं. इससे मूड लिफ्ट होता है और आप इमोशनली शांत महसूस करते हैं.

10. हर दिन के लिए माइंडफुल साथी


मैचा ग्रीन टी को पीना सिर्फ हेल्थ का हिस्सा नहीं, एक रिजुअल भी बन सकता है. एक कप मैचा 5 मिनट के माइंडफुल ब्रेक के बराबर होता है, जहां आप खुद से जुड़ते हैं. इससे दिमाग काफी रिलैक्स रहता है.

मैचा ग्रीन टी को अपनी डेली रूटीन में कैसे शामिल करें

  • सुबह खाली पेट या ब्रेकफास्ट के बाद 1 कप.
  • स्मूदी, ओट्स या शेक में मिला सकते हैं.
  • मैचा फेस मास्क भी बना सकते हैं.
  • शुरुआत छोटी करें, हफ्ते में 3 बार, फिर इसे रोजाना की आदत बनाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com