
एयरपोर्ट में कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका और अमृता
- मलाइका और अमृता की जोड़ी वाकई जानदार है
- दोनों बहनें हमेशा स्टाइल में रहती हैं
- हाल ही में दोनों का एयरपोर्ट लुक शानदार था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
ये हैं वो स्टार सिस्टर्स जिनका Swag है सबसे अलगमलाइका अरोड़ा का Pole Dance देखकर आप भी कह बैठेंगे OMG!मलाइका की इस बेल्ट की कीमत में आ सकता है iPhone

वैसे मलाइका और अमृता जब साथ में होते हैं तो उनकी जोड़ी हजारों में एक लगती है. इससे पहले दोनों बहनें मैचिंग Sequin ड्रेस में नजर आ चुकी हैं.
दोनों बहनों के इस कूल-कूल अंदाज कैसे इग्नोर किया जा सकता है:
चाहे एयरपोर्ट लुक की बात हो या फेस्टिव सीजन में धमाल मचाने की. मलाइका और अमृता का स्टाइल गेम हमेशा ऑन रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं