विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

एयरपोर्ट लुक में धमाल मचा रही है मलाइका और अमृता की जोड़ी

सबसे ज्‍यादा ग्‍लैमरस सिस्‍टर जोड़ी है मलाइका आरोड़ा और अमृता अरोड़ा की.

एयरपोर्ट लुक में धमाल मचा रही है मलाइका और अमृता की जोड़ी
एयरपोर्ट में कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका और अमृता
  • मलाइका और अमृता की जोड़ी वाकई जानदार है
  • दोनों बहनें हमेशा स्‍टाइल में रहती हैं
  • हाल ही में दोनों का एयरपोर्ट लुक शानदार था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: ये हैं वो स्‍टार सिस्‍टर्स ज‍िनका Swag है सबसे अलगमलाइका अरोड़ा का Pole Dance देखकर आप भी कह बैठेंगे OMG!मलाइका की इस बेल्ट की कीमत में आ सकता है iPhone

 

malaika amrita

वैसे मलाइका और अमृता जब साथ में होते हैं तो उनकी जोड़ी हजारों में एक लगती है. इससे पहले दोनों बहनें मैचिंग Sequin ड्रेस में नजर आ चुकी हैं. 

 

दोनों बहनों के इस कूल-कूल अंदाज कैसे इग्‍नोर किया जा सकता है:

 

चाहे एयरपोर्ट लुक की बात हो या फेस्टिव सीजन में धमाल मचाने की. मलाइका और अमृता का स्‍टाइल गेम हमेशा ऑन रहता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com