
Celebrity Beauty: लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी और फिल्म आर्चीज से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली खुशी कपूर (Khushi Kapoor) एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं. फिल्म नादानियां में खुशी सेफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ नजर आई थीं. खुशी अपनी फिल्मों के लिए तो सुर्खियों में रहती ही हैं, साथ ही खुशी के लुक्स को लेकर भी अक्सर बात होती है. असल में खुशी की पहले और बाद की तस्वीरों (Khushi Kapoor Before And After Pics) में साफ-साफ अंतर देखा जाता है जिसपर लोग हमेशा से सर्जरी (Surgery) की अटकलें लगाते रहे हैं. इसपर खुशी कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि हां, उन्होंने सर्जरी कराई है. खुशी ने यह भी बताया कि सर्जरी करवाने की क्या वजह थी.
खुशी कपूर ने बताई सर्जरी करवाने की वजह | Khushi Kapoor Opens Up About Surgery
खुशी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि वे सर्जरी करवा चुकी हैं. खुशी ने कहा, "हां, मैने अपना लुक बदला है. मगर सबको लगता है कि मैंने 10-20 चीजें करवाई हैं जबकि ऐसा नहीं है." खुशी ने यह भी बताया कि उन्हें नहीं लगता कि सर्जरी करवाना बहुत बड़ी बात है. सर्जरी को लेकर ही खुशी ने बताया कि उनके लिए अपने लुक्स को लेकर आसपास के लोगों के साथ सच्चा ना होना ठीक नहीं है, ऐसे बहुत से युवा हैं जो उन्हें इंटरनेट पर फॉलो करते हैं और प्रभावित होते हैं.
लोग करते हैं जज
लोग लुक्स को लेकर कितने जजमेंटल होते हैं इसपर भी खुशी ने बात की. खुशी ने कहा, "अगर हम अपने लुक्स को लेकर कुछ नहीं करते हैं तो यह एक दिक्कत है और लोग आपके लुक्स के लिए आपको जज करते हैं, वहीं अगर हम अपने लुक्स के लिए कुछ करते हैं उससे भी लोगों को दिक्कत है. लोग कहेंगे कि इसने अपने लुक्स क्यों बदले और ऑरिजनल लुक्स के साथ क्यों नहीं रही. तो किसी भी तरह से आपकी जीत नहीं होगी. मैं अपनी जिंदगी को वैसे जिउंगी जैसे में चाहती हूं."
इस तरह नहीं हुई थी पैदाखुशी ने कहा, "मैं इस तरह पैदा नहीं हुई थी और सभी एक्टर्स खुद को ग्रूम करते हैं." खुशी ने आगे बताया, मुझे अपने लुक्स की परवाह है लेकिन मैंने अपने चेहरे की हर एक चीज को नहीं बदला है. मैं अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्स सेट नहीं करना चाहती हूं इसीलिए ऐसा दिखने के लिए मैंने जो प्रोसीजर करवाएं हैं उसे लेकर मैं खुलकर बात करती हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं