विज्ञापन

कौन है Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ज‍िसके साथ घूम रहे हैं लंदन, स्‍टाइल में जान्‍हवी कपूर को छोड़ा पीछे

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Dating Rumours: युजवेंद्र चहल और आरजे माहवश की डेटिंग की अफवाहों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. लंदन में आरजे माहवश के स्टाइलिश लुक्स तो फैंस को पसंद आए ही, साथ ही फैंस ने नॉटिस किया कि दोनों एक ही लोकेशन पर वेकेशन के लिए गए हैं.

कौन है Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ज‍िसके साथ घूम रहे हैं लंदन, स्‍टाइल में जान्‍हवी कपूर को छोड़ा पीछे
RJ Mahvash Looks: आरजे माहवश के लुक्स आपको भी आएंगे बेहद पसंद.

Celebrity Fashion: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बीते दिन चहल धनुश्री वर्मा के साथ डिवोर्स को लेकर चर्चा में थे. इसके बाद आरजे माहवश (RJ Mahvash) के साथ चहल नजर आने लगे तो दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया. हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें फैंस ने नॉटिस किया कि दोनों की ही फोटोज लंदन की हैं. आरजे माहवश लदंन की सड़कों पर जिन लुक्स में नजर आ रही हैं वो लुक्स भी बेहद स्टाइलिश हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इन लुक्स में तो आरजे माहवश ने बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भी मात दे दी है. बता दें कि आरजे माहवश रेजियो जॉकी हैं और इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियोज के लिए फेमस हैं. 

Tattoo बनवाना चाहते हैं लेकिन डिजाइन नहीं आ रहा समझ तो AI की ले सकते हैं मदद, आर्टिस्ट भी आजमाते हैं यह तरीका

आरजे माहवश के ये लुक्स हैं दमदार

आरजे माहवश ने शॉर्ट स्कर्ट और ट्रेंडी टॉप में इस फोटो को पोस्ट किया है. माहवश ने वाइट शर्ट पर स्कर्ट का मैचिंग वेस्ट कैरी किया जिसपर C'est La vie लिखा है. इस फ्रेंच कोट का मतलब है 'यही जिंदगी है.' इस लुक को स्टाइल करते हुए माहवश ने स्नीक पहने हैं, बालों को खुला रखा है और एक्सेसरीज में मिनिमल जूलरी और सनग्लासेस कैरी किए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ब्लैक हाई नेक ड्रेस में माहवश को देखकर लग रहा है कि वे लंदन (London) सड़कों पर नहीं बल्कि फैशन शो के रैंप पर चल रही हैं. फ्लेयर्ड डिटेलिंग वाली इस ड्रेस के साथ माहवश ने बूट्स कैरी किए हैं. मेकअप को माहवश ने बोल्ड और शिम्मरी रखा है. वहीं, एक्सेसरीज में ट्रेंडी बो इयरिंग्स पहने हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

IPL फाइनल के दौरान माहवश इस आउटफिट में नजर आई थीं. ब्लू रिलैक्स्ड फिट जींस के साथ माहवश स्ट्राप्लेस टॉप पहने नजर आई थीं. इस कॉर्सेट स्टाइल टॉप में माहवश बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. बालों को माहवश ने स्ट्रेट किया था और पूरे लुक को मिनिमल रखा था.

Latest and Breaking News on NDTV

वेस्टर्न ही नहीं बल्कि एथनिक ट्रेडिशनल कपड़ों में भी माहवश बेहद खूबसूरत लगती हैं. माहवश ने रामबाग पैलेस में ये तस्वीरें ली थीं जिनमें वे लाल शरारा सूट पहने दिख रही हैं. इस बैकलेस स्ट्रिंग्स डिजाइन वाले सूट पर लटकन लगी थी, हाफ स्लीव्स थे और शिम्मरी डिजाइन था जिसने माहवश की सुंदरता पर चार चांद लगा दिए. इन फोटोज में माहवश प्रीति के साथ पोज करती नजर आई थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com