विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

Karwa Chauth 2022: हाथों पर लगाएं सजना की मेहंदी, इन लेटेस्ट डिजाइन से खूबसूरत दिखेंगे हाथ 

Karwa Chauth Mehndi: मेहंदी का रंग गहरा और डिजाइन खूबसूरत हो तो हाथों में मानों चार-चांद उतर आते हैं. यहां देखिए करवाचौथ मेहंदी के कुछ डिजाइन. 

Karwa Chauth 2022: हाथों पर लगाएं सजना की मेहंदी, इन लेटेस्ट डिजाइन से खूबसूरत दिखेंगे हाथ 
Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर इस तरह लगाएं मेहंदी. 

Karwa Chauth 2022: करवाचौथ से एक दिन पहले सुहागिन औरतें सुहाग के नाम की मेहंदी लगाती हैं. औरतें करवाचौथ पर व्रत तो रखती ही हैं साथ ही सोलह श्रृंगार भी करती हैं. इस साल 13 अक्टूबर के दिन करवाचौथ मनाया जा रहा है. आप भी इस दिन मेंहदी (Mehndi) लगाने के बारे में सोच रही हैं तो यहां से लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं. यह मेहंदी आपके हाथों पर खूब फबेगी भी और खूबसूरत भी लगेगी. आप अगर अपनी मम्मी, भाभी या पड़ोस वाली आंटी की मेहंदी लगा रही हैं तो यहां से मेंहदी डिजाइन देख लीजिए.

World Smile Day 2022: आज है स्माइल डे, यूं मुस्कुराएंगे तो मिलेंगे ये 7 फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान


करवाचौथ मेहंदी के डिजाइन | Karwa Chauth Mehndi Designs


यह मेहंदी बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है और देखने में अच्छी भी है. कलाई तक लगी यह मेहंदी करवाचौथ के लिए परफेक्ट है. अगर आप भरे हाथ वाली मेहंदी लगाना पसंद नहीं करती हैं तो इसे लगा सकती हैं. आपकी मर्जी है कि आप उंगलियों को मेहंदी से भरना चाहती हैं या नहीं. 


ऑफिस जाने वाली औरतें जो लाइट मेहंदी लगाना पसंद करती हैं वे ये मेहंदी लगा सकती हैं. इसमें हाथों के बीचोंबीच चक्र का डिजाइन बना है और उंगलियों को भरकर मेहंदी लगाई गई है. 

जिन्हें भरे हाथों की मेहंदी लगाना पसंद है उनके लिए मेहंदी का यह डिजाइन अच्छा है. नई दुल्हन के लिए खासकर यह मेंहदी (Bridal Mehndi) अच्छी है. हालांकि, इस मेहंदी को लगाने में टाइम बहुत लगता है लेकिन रच जाने के बाद मेहंदी सुंदर दिखती है. आप अपने मेहंदी आर्टिस्ट को यह डिजाइन दिखाकर ऐसी ही मेहंदी लगवा सकती हैं. 

हाथों के पीछे लगाने के लिए इस डिजाइन को देखिए. इसमें उंगलियों को मेहंदी से भरा गया है और आधे हाथों से कलाई तक खूबसूरत डिजाइन है. बिना रचे यह मेहंदी इतनी खूबसूरत नजर आ रही है तो सोचिए रचने के बाद इसका क्या रंग चढ़ेगा. 


मिनिमल डिजाइन पसंद करने वाले इस मेहंदी को लगा सकते हैं. पतली कीप से लगी यह मेहंदी फूलों और पत्तियों से सजी है. इसमें हाथो पर कलाई के आगे तक मेहंदी लगी है. साथ ही, ओम्ब्रे नेल्स इसे कंप्लीट कर रहे हैं. 

इन बेसिक मेकअप स्टेप्स को मिनटों में सीख सकती हैं आप, सेलेब्स की तरह कर पाएंगी आप भी Makeup 

मां सुनंदा शेट्टी के साथ शिल्पा शेट्टी का डे आउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com