विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

कथावाचक जया किशोरी के चमकते चेहरे का राज है ये आसान फेस पैक, रोज रात में करती हैं अप्लाई

हाल ही में जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट में अपनी चमकती त्वचा का राज भी बताया है. जिसके बाद से उनकी बताई होम रेमेडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...

कथावाचक जया किशोरी के चमकते चेहरे का राज है ये आसान फेस पैक, रोज रात में करती हैं अप्लाई
इस पैक को तैयार करने के लिए वो किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं, आपको यहां बताने वाले हैं.

Jaya kishori glowing face secrets : जया किशोरी (Jaya Kishori ) को आपने अब तक धर्म और पूजा पाठ के बारे में बात करते हुए सुना होगा. लेकिन हाल ही में जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट में अपनी चमकती त्वचा का राज भी खोला है. उन्होंने बताया कि उनकी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट कुछ और नहीं बल्कि बेसन फेस पैक (BESAN FACE PACK) है. जब से जया किशोरी ने यह ब्यूटी सीक्रेट बताया है, तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस पैक को तैयार करने के लिए वो किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं, आपको यहां बताने वाले हैं.

जया किशोर क्या लगाती हैं फेस पर

जया किशोरी रोज रात में बेसन फेस पैक अप्लााई करके सोती हैं. जया रोज रात को सोने से पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही, बेसन और 1 चुटकी हल्दी मिक्स करके फेस पर लगाती हैं. कुछ देर सूखने के लिए छोड़ देने के बाद चेहरा साफ पानी से धोकर मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं. इससे उनकी स्किन हेल्दी और शाइन बनी रहती है. 

यह तो हो गई जया किशोरी का ब्यूटी सीक्रेट की. अब हम आपको एक और बेसन फेस पैक बता रहे हैं जिसे अप्लाई कर सकती हैं. 

बूंद-बूंद को तरसे राजधानी, पर दिल्लीवालों का तरीका है काबिले तारीफ, इन ट्रिक से बचा रहे हैं पानी

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन फेस पैक

सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच बेसन 
  • नींबू के रस की कुछ बूँदें
  • 1 बड़ा चम्मच दूध की मलाई

बनाने की विधि 

एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन, नींबू के रस की कुछ बूंदें और 1 बड़ा चम्मच दूध की मलाई मिलाएं. सुनिश्चित करें कि कोई गांठ न हो.

कैसे करें अप्लाई 

सबसे पहले, अपने चेहरे को क्लींजर या गुलाब जल से साफ करें और थपथपाकर सुखा लीजिए. इसके बाद, मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. अब 15-30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दीजिए. अब इसे ठंडे या गुनगुने पानी से धो लीजिए.

सप्ताह में कितनी बार लगाएं

इस फेस पैक का उपयोग सप्ताह में एक या दो बार करें. इसके फायदे आपको ज्यादा हो सकते हैं. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com