विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2023

Jawed habib के इस रामबाण नुस्खे से नेचुरली ही काले हो जाएंगे आपके सारे बाल, फिर नहीं लगाना पड़ेगा बाजार वाला महंगा कलर

Jawed habib hair tips in hindi : हम आपको बताते हैं हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का नुस्खा जिससे आप नेचुरल इनग्रेडिएंट से अपने बालों को कलर कर सकते हैं.

Jawed habib के इस रामबाण नुस्खे से नेचुरली ही काले हो जाएंगे आपके सारे बाल, फिर नहीं लगाना पड़ेगा बाजार वाला महंगा कलर
Jawed habib hair color tips : हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें बालों को कैसे करें नेचुरली काला.

Jawed Habib Hair Colour Tips: उम्र के साथ ही बालों का सफेद (White Hair) होना शुरू हो जाता है, इतना ही नहीं कई बार तो असमय ही बाल सफेद होने लगते हैं. इन्हें काला (Hair Color) करने के लिए लोगों को केमिकल बेस्ड हेयर कलर का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन अगर आप इन केमिकल्स से दूर रहना चाहते हैं और नेचुरली अपने बालों को कलर (Natural Hair Color) करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का नुस्खा जिससे आप नेचुरल इनग्रेडिएंट से अपने बालों को कलर कर सकते हैं.

शादी के लिए चुन लिया है लड़का तो इन 7 आदतों से जान लें, कैसा रहेगा आप दोनों का रिश्ता

बालों  को कलर करने का नेचुरल तरीका (Natural Way To Color Hair)
हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप नेचुरल तरीके से बालों को कलर कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडिगो पाउडर की जरूरत पड़ेगी. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इंडिगो पाउडर से अपने बालों को कलर कर सकते हैं. 

बालों  को  कलर  करने  का  पहला  तरीका
अगर आप बालों को इंडिगो पाउडर के साथ कलर करना चाहते हैं, तो सबसे पहले थोड़े से इंडिगो पाउडर को पानी के साथ घोलें और उसे अपने बालों के रूट्स पर डायरेक्ट लगा लें. बस याद रखें कि आपके बालों में कोई तेल या सीरम नहीं लगा होना चाहिए. इसे लगाने के बाद भी 20-30 मिनट तक रखें और अपने बालों को नॉर्मल शैंपू से धो लें, ऐसा करने से आपके बाल कलर हो जाएंगे, लेकिन इससे कई बार ड्राइनेस आ सकती है.

चिपचिपी गर्मी से चाहते हैं राहत तो नहाने के पानी में मिलाएं यह 4 चीजें, एकदम हो जाएंगे फ्रेश

बालों को कलर करने का दूसरा तरीका 
अगर आप बालों को कलर करना चाहते हैं और साथ ही ड्राइनेस से भी बचना चाहते हैं तो इंडिगो पाउडर के साथ मेहंदी मिलाएं. इसके लिए ऑर्गेनिक मेहंदी का इस्तेमाल करें जिसमें कोई केमिकल ना मिला हो. इसमें थोड़ा सा इंडिगो पाउडर डालकर आधे घंटे के लिए घोल कर रखें, फिर से अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और 2-3 घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बाल नेचुरली कलर भी होते हैं और बालों को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचता है.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hair Care Tips, Jawed Habib Hair Care Tips, जावेद हबीब हेयर केयर टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com