विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

जान्हवी कपूर ने ग्लिटर रोज़ गोल्ड लहंगे में फैन्स को बनाया दीवाना

जान्हवी कपूर एथनिक आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लगती हैं

जान्हवी कपूर ने ग्लिटर रोज़ गोल्ड लहंगे में फैन्स को बनाया दीवाना

जान्हवी कपूर अपने फैशन चॉइस, ब्यूटी एक्सपेरिमेंट्स और ट्रेंडी स्टाइल के मामले में अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. बॉलीवुड में अपने डेब्यू के बाद से ही एक्ट्रेस अपने इम्पेकेबल फैशन सेंस और बोल्ड एक्सपेरिमेंट से सुर्खियों बंटोरती आ रही हैं. इस साल फेस्टिव सीजन के लिए एथनिक वियर की उनकी चॉइस ग्लैमरस थी. मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में जान्हवी कपूर डिजाइनर से एक कस्टम मेड एम्बेलिश्ड लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. अल्ट्रा-ग्लैमरस ब्लश पिंक लहंगे में चारों तरफ डिटेलिंग सीक्वेंस थी. उन्होंने इसे स्टोन क्रस्टेड बैकलेस ब्लाउज़ के साथ स्ट्रैपी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पेयर किया. जान्हवी के मेकअप में कोहल-लाडेन आईज, एम्पल मस्कारा, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी पिंक लिप्स शामिल थे.

'मिली' के प्रमोशन के लिए डिजाइनर लेबल मोनिका निधि की लाइम साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. शानदार ग्रीन कलर के ड्रेप में इसके ऊपर मिनिमल सीक्वेंड डिटेलिंग थी. एक्ट्रेस ने इसे एक एम्बेलिश्ड आइस ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीम्ड किया, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन और स्ट्रैपी स्लीव्स थे, जिसके ऊपर टिनी पेस्टल एम्बेलिशमेंट्स थे. एक्सेसरीज़ के लिए, जान्हवी ने झुमका इयररिंग्स की एक जोड़ी चुनकर इसे सिंपल रखा. उनका सटल मेकअप आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहा था.

जान्हवी कपूर ने दीवाली पार्टी के लिए मनीष मल्होत्रा ​​वर्ल्ड से एक एमेरल्ड ग्रीन कलर का  एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और हम दिवा से अपनी नज़रें नहीं हटा सके. मरमेड फिट लहंगे के चारों ओर डेलिकेट सिल्वर के एम्बेलिशमेंट और बीडवर्क था. कट आउट डिटेल्स और स्टोन एम्बेलिशमेंट के साथ जान्हवी के स्ट्रैपी, बैकलेस ब्लाउज़ ने उनके पहनावे में एक ओम्फ फैक्टर जोड़ा. शिमरी आईलिड्स और ब्राउन लिप कलर के साथ उनका म्यूटेड मैट मेकअप उनके इलाबोरेट लहंगे के साथ अच्छा लग रहा था.

जान्हवी कपूर का स्टाइल और फैशन सेंस कमाल का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: