विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

चुटकियों में प्रेस हो जाएंगे कपड़े, सिलवटें भी नहीं आएंगी नजर, बस आजमाने होंगे कुछ टिप्स 

How to iron clothes: कपड़े प्रेस करने में कभी-कभी इतनी मुश्किल होने लगती है कि कितनी ही कोशिश करने के बाद भी सिलवटें और लकीरें नहीं हट पातीं. यहां दिए टिप्स आपकी इस दिक्कत को आराम से दूर कर देंगे. 

चुटकियों में प्रेस हो जाएंगे कपड़े, सिलवटें भी नहीं आएंगी नजर, बस आजमाने होंगे कुछ टिप्स 
Clothes Ironing Tips: इस तरह करें सही से कपड़ों को प्रेस.

Clothing Hacks: आप भी कहीं उनमें से तो नहीं हैं जो घंटों लगाकर कपड़े प्रेस करते हैं और बावजूद इसके लगता है जैसे कपड़े यूं ही धोकर सीधा पहन लिए. ऐसे में ऑफिस जाना हो तो खासतौर से कपड़े (Clothes) देखकर गुस्सा आने लग जाता है और जरूरी मीटिंग वगैरह हो तो शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है सो अलग. लेकिन, अब यह सब आपको और सहना नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां दिए टिप्स कपड़ों को सही तरह से प्रेस (Iron) करने में आपकी मदद करेंगे.

धूप के बिना सुखाना चाहते हैं कपड़े तो एकबार अपनाकर देख लें ये ट्रिक्स, फिर देखिए चुटकियों में कैसे... 


कपड़े प्रेस करने के टिप्स | Tips To Iron Clothes 

प्रेस करने का पानी करें गर्म 


जिस पानी को आप कपड़ों पर छिड़कते हैं उसे गर्म कीजिए. गर्म पानी छिड़कने के बाद उसपर प्रेस चलाने से कपड़े ठीक तरह से प्रेस होते हैं. 

कपड़ों पर लगाएं क्लिप 

जिन कपड़ों पर आपको प्लेट्स (Plates) बनानी हों उनपर पेपर क्लिप का इस्तेमाल करें. पेपर क्लिप लगाकर कपड़ों की प्लेट्स सेट करें. इससे कपड़ों की प्लेट्स अपनी जगह से नहीं हटेंगी और जब उनपर प्रेस चलाएंगे तो प्लेट्स परफेक्ट नजर आएंगी.

पलटें कपड़ों को उल्टा 

जिन कपड़ों के ऊपर गोटा लगा हो या सिप्पी मोती हों उन्हें प्रेस करने के लिए कपड़ों को उल्टा कर दें. इससे कपड़े सही तरह से सामने से प्रेस नजर आते हैं और सिप्पी, मोती या कढ़ाई खराब नहीं होती. 

क्रम में करें कपड़े प्रेस 


प्रेस के सही तापमान से बार-बार छेड़खानी ना करनी पड़े इसके लिए कपड़े सही क्रम में प्रेस करने जरूरी होते हैं. सबसे पहले आसानी से प्रेस हो जाने वाले और कम सिलवट वाले कपड़ों को प्रेस करें. इसका बाद जिन कपड़ों को प्रेस करने में ज्यादा समय लगता है और जिनमें सिलवटें जरूरत से ज्यादा नजर आएं उन्हें प्रेस आखिर में करें. इससे प्रेस ज्यादा गर्म हो जाएंगी और जिद्दी कपड़े भी तेजी से प्रेस होंगे. 

लटकाकर रखें कुछ कपड़े 


अगर कोई कपड़ा आपको प्रेस करने के कुछ देर बाद ही पहनना है या फिर अगले दिन पहनना हो तो ऐसे कपड़ों को प्रेस करके तह लगाकर रखने के बजाय हैंगर से टांग कर रखें. हैंगर से टांगने पर कपड़े फोल्ड (Fold) करने पर जो सिलवटें बन जाती हैं वो भी नहीं बनेंगी. 

एल्युमीनियम फॉइल 

जिन कपड़ों पर बहुत सिलवटें नजर आएं उन्हें प्रेस करते समय उनके नीचे एल्युमीनियम फॉइल रख लें. इससे कपड़ें दोनों तरफ से ठीक से प्रेस हो जाएंगे. 

Vitamin C की कमी से शरीर पर दिखने लगते हैं कुछ निशान, इस तरह पहचानें विटामिन सी के लक्षण

अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन पर फैन्स को दिया सरप्राइज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com