विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

Friendship Day 2023: दोस्ती को सेलिब्रेट कीजिए आज, भेजिये दोस्तों को ये खास संदेश और कह दीजिए 'यार तू खास है'

Friendship Day 2023: दोस्ती के सबसे खास दिन यानी कि फ्रेंडशिप डे की शुरुआत आप अपने दोस्त को ये प्यारे मैसेज और कोर्ट्स भेजकर कर सकते हैं.

Friendship Day 2023: दोस्ती को सेलिब्रेट कीजिए आज, भेजिये दोस्तों को ये खास संदेश और कह दीजिए 'यार तू खास है'
Happy Friendship Day: दोस्तों को भेजने के लिए परफेक्ट हैं ये मैसेजेस.

Friendship Day Wishes: वो पुराना गाना तो आपको याद होगा 'यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना...' जी हां, एक सच्चे दोस्त का मिलना खुदा के मिलने से कम नहीं होता है और दोस्त की दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए इस साल 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. ऐसे में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की शुरुआत क्यों ना इन प्यारे, इमोशनल और दिल को छू लेने वाले मैसेजेस के साथ की जाए. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने जिगरी यार को ये मैसेज (Messages) भेजकर उसके दिन को और ज्यादा खास बना सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे 2023 विशेज | Friendship Day 2023 Wishes

  1. एक सच्चा दोस्त वो है जो तब आता है जब बाकी दुनिया साथ छोड़ देती है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त.
  2. दोस्ती का जन्म उस पल में होता है जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ ना सिर्फ सुख में बल्कि दुख में भी साथ देता है. ऐसे दोस्त की दोस्ती को सलाम.
  3. दोस्त वो है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है और फिर भी आपसे प्यार करता है- एल्बर्ट हब्बार्ड
  4. दोस्ती ही एकमात्र सीमेंट है, जो दुनिया को एक साथ जोड़े रखती है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
  5. एक अकेला गुलाब बगीचा नहीं होता है, लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया हो सकता है. ऐसे दोस्त को दोस्ती के दिन की मुबारकबाद.
  6. दोस्ती वो सुनहरा धागा है जो सारी दुनिया के दिलों को बांधती है- जॉन एवलिन
  7. एक दोस्त वह है जो आपको अपने जैसा बनने की पूरी आज़ादी देता है. ऐसे दोस्त को हैप्पी फ्रेंडशिप डे 
  8. दोस्ती इस बारे में नहीं है कि आप किसे सबसे लंबे समय से जानते हैं, बल्कि दोस्ती उसके बारे में है जो आए और कभी आपका साथ नहीं छोड़े.
  9. एक प्यारी दोस्ती आत्मा को तरोताजा कर देती है.
  10. एक मजबूत दोस्ती के लिए रोज-रोज बातचीत या साथ रहने की जरूरत नहीं होती. जब तक रिश्ता दिल में रहता है, तो सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते.
  11. एक सच्चा दोस्त वो है जो आपकी आंखों में दर्द देखता है जबकि बाकी सभी लोग आपके चेहरे की मुस्कान पर विश्वास करते हैं.
  12. एक दोस्त वो होता है जो आपके अतीत को समझता है, आपके भविष्य में विश्वास करता है और आपको वैसे ही स्वीकार करता है जैसे आप हैं. ऐसे फ्रेंड को हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com