विज्ञापन

इतने आलीशान घर में रहते हैं 'डॉक्टर गुलाटी', देखें सुनील ग्रोवर के घर का अंदर का नजारा

Sunil Grover Home Tour: सुनील ग्रोवर का घर मुंबई में है, जिसमें वो अपनी पत्नी आरती और बेटे के साथ रहते हैं. इस घर को उनकी पत्नी ने खुद डिजाइन किया है.

इतने आलीशान घर में रहते हैं 'डॉक्टर गुलाटी', देखें सुनील ग्रोवर के घर का अंदर का नजारा
बेहद खूबसूरत है सुनील ग्रोवर का घर

Sunil Grover Home: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को आपने 'गुत्थी' और 'डॉ. मशहूर गुलाटी' के किरदार में खूब हंसते-हंसाते देखा है. यहां हम आपको सुनील ग्रोवर के घर का अंदर का नजारा दिखाने वाले हैं. बता दें कि सुनील अपने करियर की शुरुआत में एक छोटे से एक कमरे वाले किराए के मकान में रहा करते थे. वहीं, आज उनका घर किसी ड्रिम हाउस से कम सुंदर नहीं है. हालांकि, कॉमेडियन कहते हैं, 'मैं तब भी खुश था और आज भी उतना ही खुश हूं. असली खुशी घर के बड़े या छोटे होने से नहीं, बल्कि उसमें रहने वाले लोगों से मिलती है.'

2 हफ्ते तक बालों में प्याज का रस लगाने से क्या होगा? Doctor Eric Berg ने बताया कितना कमाल दिखाता है ये नुस्खा

अब उनका खुद का घर मुंबई में है, जिसमें वो अपनी पत्नी आरती और बेटे के साथ रहते हैं. इस घर को उनकी पत्नी ने खुद डिजाइन किया है. इससे जुड़ा एक वीडियो एशियन पेंट्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसमें सुनील ग्रोवर खुद हाउस टूर देते नजर आ रहे हैं.

बेहद खूबसूरत है सुनील ग्रोवर का घर 

घर का ड्राइंग रूम बहुत ही सिंपल है. हल्के रंग के सोफे हैं, बड़ी-बड़ी खिड़कियों से बाहर का सुंदर नजारा दिखता है. एक दीवार पर पेड़ बना है, जो घर के इंटीरियर में चार चांद लगा रहा है. सुनील कहते हैं, 'मैं यहां बैठकर राजा जैसा फील करता हूं.'

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो में अपना किचन दिखाते हुए कॉमडियन कहते हैं, आरती ने यहां बड़े कांच लगाए हैं ताकि खाना बनाते हुए भी बाहर का नजारा दिखे. सुनील मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मुझे खाना बनाना पसंद है, लेकिन लोग मेरे बनाए खाने को पसंद नहीं करते हैं.'

घर के दूसरे फ्लोर पर एक छोटा सा कोना है जहां किताबें रखी हैं. सुनील को शरद जोशी की किताबें पढ़ना पसंद है. वहीं, पास में एक छोटा टीवी रूम भी है, जहां वो आराम से बैठकर पुराने दिन याद करते हैं. घर की बालकनी भी बेहद खूबसूरत है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, वीडियो में सुनील ग्रोवर की वाइफ आरती कहती हैं, 'घर ऐसा होना चाहिए जहां दिल खुश रहे. हम बाहर कहीं भी जाएं, लेकिन जब घर लौटते हैं तो लगता है, हां, यही अपना घर है.'

यहां देखें वीडियो-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com