
Ahaan Panday Home: 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एक ओर जहां बड़े पर्दे पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की कहानी और खासकर अहान पांडे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि आहान ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. फिल्म देखने के बाद नेटिजन्स आहान की एक्टिंग, उनकी दमदार आवाज और उनके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बीच आहान पांडे से जुड़ा एक और वीडियो चर्चा में आ गया है.
दरअसल, सोसल मीडिया पर आहान पांडे के आलिशान घर का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो साल 2023 में उनकी बहन अलाना पांडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, तो आइए जानते हैं अंदर से कैसा दिखता है आहान पांडे का घर-

वीडियो में अलाना पांडे बताती हैं कि उनकी सगाई, हल्दी और ब्राइडल शावर जैसे सभी फंक्शन इसी घर में हुए थे. इसके साथ ही उनका घर Amazon Prime की सीरीज The Tribe में भी दिख चुका है. घर के बाहर एक बड़ा-सा आंगन है, जिसमें एक लंबा डाइनिंग टेबल रखा है. वहीं, घर के अंदर के नजारे को देखकर साफ कहा जा सकता है कि पांडे परिवार को पेड़-पौधों से बहुत प्यार है.


अलाना बताती हैं कि उनके पापा ने घर के अंदर ही स्टाफ के लिए फ्लैट्स बनवाए हैं, ताकि सब आराम से रह सकें.

हालांकि, उनके पापा को सुरक्षा की बहुत चिंता रहती है, इसलिए उन्होंने घर में कई कैमरे और फिंगरप्रिंट लॉक लगाए हुए हैं. वीडियो में आहान पांडे भी एक मजेदार कैमियो करते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
यहां देखें वीडियो-NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं