विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

तेजी से सफेद होते बालों को काला करने के लिए इस सब्जी के छिलके देख लीजिए आजमाकर  

White Hair Home Remedies: घर पर ही बिना किसी केमिकल वाली डाई के बालों को काला करना चाहते हैं तो यहां बताए छिलके इस्तेमाल कर सकते हैं आप. 

तेजी से सफेद होते बालों को काला करने के लिए इस सब्जी के छिलके देख लीजिए आजमाकर  
How To Darken White Hair: जानिए किस सब्जी के छिलके सफेद बालों को करते हैं काला. 

White Hair Remedies: बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे बाल भी सफेद होने लगते हैं. लेकिन, कई बार समय से पहले भी बालों पर सफेदी नजर आने लगती है. वजह चाहे जो भी हो, सफेद बाल हर व्यक्ति को नहीं सुहाते. ऐसे में अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं जो सफेद बालों (White Hair) को काला करना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे प्राकृतिक नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. आपको बाल काले करने के लिए आलू के छिलकों का इस्तेमाल करना होगा. बिल्कुल सही सुना आपने, यहां आलू के छिलकों (Potato Peels) की ही बात की जा रही है. जानिए किस तरह आलू के छिलके सफेद बालों को काला करने में असर दिखाते हैं और इन्हें बालों पर कैसे लगाया जा सकता है. 

घुटनों तक लंबे बाल चाहिए तो बादाम या नारियल नहीं बल्कि इन हरी पत्तियों का तेल देखें लगाकर 

सफेद बालों को काला करने के लिए आलू के छिलके | Potato Peels To Darken White Hair 

आपने देखा होगा कि आलू को काटते ही वो कुछ देर में काले पड़ने लगते हैं. ऐसा आलू में मौजूद एंजाइम पॉलीफेनोल ऑक्सीडेज के कारण होता है जिसे टायरोसिनेस भी कहते हैं. इसके अलावा इनमें आयरन, जिंक, कैल्शियम, कॉपर, पौटेशियम, मैग्नीशियम और नियासिन पाया जाता है. आप बेहद ही आसानी से आलू के छिलकों को बाल काले (Black Hair) करने के लिए लगा सकते हैं. इसका नियमित इस्तेमाल बालों को काला करने के साथ ही हेयर फॉल कम करने में भी असरदार हो सकता है. 

सबसे पहले पैन को आंच पर चढ़ाएं. आंच कम पर करके इसमें 2 से 3 कप पानी डालें और उबालें. अब आपको 2 आलू के छिलके लेने हैं. इन छिलकों को इस पानी में डालकर लगभग आधा घंटा पकाएं. इसके बाद आंच बंद कर दें और इसे 15 से 20 मिनट तक यूं ही रखा रहने दें. इसके बाद कॉटन का कपड़ा लें और उसमें इस पानी को डालकर छानें और अलग बर्तन में निकाल लें. आलू को अच्छे से निचोड़कर उसका रस निकालें. इन छिलकों को आप खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बर्तन में आलू के छिलकों वाले पानी में आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं. जब यह पानी पूरी तरह ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. 

आलू के छिलकों वाले पानी (Potato Peels Water) को बालों पर लगाने के लिए आपको अपने बाल धोकर साफ कर लेने हैं. बालों पर सिर्फ शैंपू करें और कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें. बालों को नैचुरली सूखने दें. इसके बाद बालों को कंघी करके सुलझा लें. छोटे-छोटे हिस्सों में बालों को बांटकर आलू के छिलकों के पानी को अच्छे से हिलाने के बाद सफेद बालों पर छिड़कें. कुछ देर बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. जितने ज्यादा सफेद बाल होंगे उसके हिसाब से ही आपको इस नुस्खे को कुछ दिन इस्तेमाल करना होगा. सफेद बालों पर प्राकृतिक काला रंग दिखने लगेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com