Winter Skin Care: बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. ड्राई स्किन में नमी नहीं दिखती और स्किन का निखार भी खोया हुआ नजर आता है. इसके अलावा, रूखी-सूखी स्किन (Dry Skin) कई बार सांप की स्किन सरीखी दिखने लगती है या बंजर मिट्टी जैसी नजर आने लगती है. वहीं, अगर स्किन पर हल्की खरोंच भी लगती है तो सफेद लकीरें खिंच जाती है. अगर आपकी स्किन भी इस मौसम में इसी तरह नमी की कमी से सूख रही है तो यहां बताए कुछ तरीके त्वचा को नमी देने में मददगार हैं और स्किन को निखार भी देते हैं. जानिए इस मौसम में कैसे रखा जाता है त्वचा का ख्याल.
बर्फ की तरह सिर से गिरने लगा है डैंड्रफ, तो इन 4 तरीकों से हमेशा के लिए पा लेंगे रूसी से छुटकारा
ड्राई स्किन का ख्याल रखने के तरीके | Tips To Take Care Of Dry Skin
जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन के कई कारण हो सकते हैं. मौसम में बदलाव, बहुत ज्यादा गर्माहट में रहना, आंच तापना या फिर गर्म पानी से नहाना, कठोर साबुन या फिर डिटर्जेंट और स्किन कंडीशन भी स्किन के रूखेपन (Skin Dryness) का कारण बनता है.
बालों पर विटामिन ई लगाने का यह है सही तरीका, घने और मुलायम हो जाएंगे बाल Vitamin E से
कई बार ड्राई स्किन पर क्रीम इतना अच्छा असर नहीं दिखा पाती जितना बेहतरीन असर तेलों का दिखता है. ऐसे कई तेल हैं जिनके इस्तेमाल से स्किन की ड्राइनेस कम होने लगती है. आप त्वचा पर नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, सरसो का तेल, बादाम का तेल या फिर कैस्टर ऑयल लगा सकते हैं. खासकर नारियल के तेल (Coconut Oil) को हल्का गर्म करके त्वचा पर मला जा सकता है. इससे स्किन का रूखापन कम होने में असर तेजी से नजर आता है.
त्वचा पर नारियल के तेल को लगाने के लिए नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर मल लें. 2 मिनट बाद नहाएं. इससे स्किन ऑयली भी नहीं होती और तेल का असर भी नजर आता है. इसके अलावा, नहाने के बाद भी तेल शरीर पर लगा सकते हैं.
छाछ आएगी कामड्राई और फ्लेकी स्किन पर छाछ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. छाछ हाइड्रेटिंग होती है और इससे त्वचा पर दिखने वाली सफेद लाइनें भी कम होती हैं. त्वचा पर 10 से 15 मिनट ठंडी छाछ लगाकर रखी जा सकती है और इसके बाद त्वचा धो लें.
कच्छा दूध लगाएंत्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए कच्चे दूध (Raw Milk) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कच्चे दूध को स्किन पर मलकर लगाया जाए और कुछ देर बाद धोकर हटाएं तो त्वचा मुलायम बनती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.