विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

बाजार से कंडीशनर खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर घर पर ही इन चीजों को लगा लेंगी आप 

Homemade Conditioner: घर की ही ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो बालों को मुलायम और सिल्की बना देती हैं. इन चीजों का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. 

बाजार से कंडीशनर खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर घर पर ही इन चीजों को लगा लेंगी आप 
DIY Conditioner For Silky Hair: इन चीजों से बाल बनते हैं मुलायम. 

Hair Care: मुलायम और चमकदार बाल पाने की इच्छा आखिर किसकी नहीं होती है. सभी चाहते हैं कि उनके बाल इतने मुलायम हो जाएं कि हाथ लगाते ही उंगलियों से फिसलने लगें. लेकिन, आमतौर पर ऐसा कम ही होता है. लोग तरह-तरह के कंडीशनर (Conditioner) का इस्तेमाल करते हैं और फिर भी बालों पर ना कोई चमक नजर आती है और ना ही चिकनाहट. यहां घर की ही ऐसी कुछ चीजें बताई जा रही हैं जो कंडीशनर की तरह बालों पर असर दिखाती हैं. इन्हें आप होममेड कंडीशनर भी कह सकते हैं.

कच्चा दूध इस तरह लगाना शुरू कर दिया चेहरे पर, तो पार्लर जाने की फिर नहीं पड़ेगी जरूरत 

कंडीशनर जैसा असर दिखाती हैं घर की ये चीजें 

अंडा और तेल 

अंडे के पीले भाग (Egg Yolk) को बालों के लिए कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बस अंडे का पीला भाग लेकर इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर नारियल का तेल मिला लेना हैं. इस कंडीशनर को बालों पर लगाएं और आधा घंटे बाद सिर धो लें. बाल डीप कंडीशन हो जाएंगे और फ्रिजी भी नहीं दिखेंगे. 

अदरक के सेवन से पेट हो सकता है कम, जानिए वजन घटाने के लिए कैसे करें Ginger का इस्तेमाल 

केला और शहद 

बालों पर केला और शहद का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क का असर महंगे कंडीशनर जैसा ही दिखाई पड़ता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केला, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद (Honey) मिला लें. ऑलिव ऑयल की जगह आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

नारियल तेल कंडीशनर 

नारियल के तेल को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसे गर्म कर लें. इस तेल को बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें. सिर पर इस तेल को 30 से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. बाल बेहद मुलायम हो जाएंगे. 

दही का हेयर कंडीशनर 

एक पूरा अंडा लेकर उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच दही मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. बाल मुलायम हो जाएंगे. फ्रिजी और ड्राई बालों (Dry Hair) के लिए यह मिश्रण बेहद कारगर है.      

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com