विज्ञापन

आलता ऐसे तैयार करें, फ‍िर हर‍ियाली तीज के इन Latest Alta Designs से सुंदर लगेंगे आपके पैर

Alta Designs: आलता घर पर ही तैयार करके पैरों पर लगाया जा सकता है. यहां देख लीजिए आलता के ऐसे कुछ डिजाइन जो आपके पैरों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देंगे.

आलता ऐसे तैयार करें, फ‍िर हर‍ियाली तीज के इन Latest Alta Designs से सुंदर लगेंगे आपके पैर
How To Make Alta At Home: जानिए घर पर आलता बनाने और पैरों पर लगाने के तरीके. 

Hariyali Teej 2025: तीज-त्योहारों पर हाथों पर मेहंदी सजाई जाती है तो पैरों पर आलता लगाते हैं. आलता (Alta) शृंगार को पूरा करता है. सुहागिन औरतें पैरों पर आलता लगाती हैं जिससे पैरों की खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही इसे विवाहिताओं के लिए बेहद शुभ भी माना जाता है. जल्द ही हरियाली तीज आने वाली है. ऐसे में तीज पर आप भी अपने पैरों पर आलता लगाना चाहती हैं तो यहां जानिए घर पर ही कैसे तैयार किया जाता है आलता. आप घर में ही बेहद आसानी से बाजार में मिलने वाले आलता से बेहतर आलता तैयार कर सकती हैं. साथ ही, यहां आपके लिए आलता के कुछ ऐसे डिजाइन (Alta Designs) दिए जा रहे हैं जिन्हें आप पैरों पर सजा सकती हैं. 

500 से 1000 में हरियाली तीज पर बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं आप, लुक को देखकर तारीफ करते रह जाएंगे लोग

घर पर कैसे बनाएं आलता | How To Make Alta At Home 

एक पुराना बर्तन जैसे गिलास ले लें और उसके अंदर दीया रख दें. इस दीये के ऊपर चीनी डालें. आपको चीनी दीये के चारों तरफ डालनी है. इसके बाद कोई ढक्कन लेकर दीये को कवर कर दें. बर्तन को ढककर ना रखें बल्कि आपको ढककन दीये के ऊपर रखना है. इसके बाद गिलास को आंच पर चढ़ा दें. इस गिलास के ऊपर एक कटोरी पानी भरकर रख दें. धीमी आंच पर गिलास को 5 मिनट तक रखें. इसके बाद जब आप कटोरी हटाकर देखेंगे तो उस छोटे ढक्कन के ऊपर लाल लिक्विड इकट्ठा हो जाएगा. इस लिक्विड में कुमकुम (Kumkum) मिलाएं. अच्छे से मिक्स करें और बस तैयार है आपका होममेड आलता (Homemade Alta). 

आलता के लेटेस्ट डिजाइन (Latest Alta Design)

बेहद ही सिंपल लेकिन खूबरसूरत आलता का डिजाइन यहां देखा जा सकता है. आपको क्लीन तरीके से नहीं बल्कि थोड़े अनफिनिश्ड तरीके से आलता लगाना है. इस तरह का लुक आप रूई से क्रिएट कर सकती हैं. इसके बाद पतली तिल्ली लेकर सफेद रंग से पैरों पर डिजाइन बना लें. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image Credits- Insta/payel_singh_721172

आलता का यह डिजाइन बेहद आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें आलता को उंगलियों पर लगाकर उसके ऊपर पतली तिल्ली से डिजाइन बनाया गया है. पैरों में पायल और बिछिया पहनने से आलता के लुक पर चार-चांद लग जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पैरों पर आलता को कुछ इस तरह से भी लगाया जा सकता है. इस असिमेट्रिकल डिजाइन में आलता बेहद खूबसूरत दिख रहा है. गहरे रंग का यह आलता पैरों को बेहद कोंप्लिमेंट भी कर रहा है. 

Image Credits- Insta/kolkata__photography__

Image Credits- Insta/kolkata__photography__

आप कुछ यूनिक (Unique Alta Design) सा लगाना चाहती हैं तो इस आलता डिजाइन पर नजर डालें. लाल और सफेद रंग एकसाथ बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. इस डिजाइन को पैरों पर लगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी होगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image Credits- Insta/ankitabhaumik81

सिंपल सा यह डिजाइन पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए बेहद अच्छा है. इस डिजाइन में आपको आलता को घुमावदार पैटर्न में लगाना है और सफेद तिली से उसपर बिंदियां बनानी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image Credits- Insta/tanisha5145

सबसे अलग दिखने वाला आलता का यह डिजाइन भी अच्छा है. इसमें आलता को उंगलियों पर ही नहीं बल्कि आधे पंजे पर भी लगाया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image Credits- Insta/_priya__debnath_0

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com