विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

ये एक एक्सरसाइज आपकी मोटी जांघों को एकदम सुडौल कर देगी, फिर रोज पहनिए अपने मनपसंद कपड़े बेझिझक

Tips to reduce thigh fat: जांघें मोटी हो गई हैं और मनपसंद कपड़े नहीं पहन पा रहे हैं तो ये एक एक्सरसाइज करके देखिए, 1 हफ्ते में हो जाएगी टोंड थाइज.

ये एक एक्सरसाइज आपकी मोटी जांघों को एकदम सुडौल कर देगी, फिर रोज पहनिए अपने मनपसंद कपड़े बेझिझक
Exercise To Reduce Thigh Fat: जांघों का मोटापा कम करेगी ये एक्सरसाइज.

Thigh Fat Loss Tips In Hindi: स्वस्थ होने के साथ-साथ शरीर अगर सुडौल (how to get perfect thighs) हो तो एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिलता है. कई बार पेट बाहर होने की वजह से तो कभी जांघों की मोटेपन से हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी दिखाई देती है. अपने मनपसंद कपड़े पहनना तो हम भूल ही जाते हैं. अगर आपकी जांघें भी मोटी (thigh fat) हो गई है और किसी भी तरह से कम नहीं हो रही तो बस ये एक एक्सरसाइज (thigh fat loss exercise) रोजाना करके देखिए, एक हफ्ते में आपके पैर एकदम सुंदर और टोंड (how to get toned thighs female) हो जाएंगे. और फिर पहनिए अपने मनचाहे कपड़े बिना कुछ सोचे.

जांघों का मोटापा कैसे कम करें | Exercise To Reduce Thigh Fat

  • इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर एक मैट बिछाएं और अब एक मेंढक की पोजीशन में बैठ जाएं.
  • इस पोजीशन में आपके दोनों पैर फैले हुए रहेंगे और दोनों हाथ सामने की ओर जमीन पर होगा.
  • आपको इस तरह से बैठना है जैसे आप किसी पटरे पर बैठे हों.
  • दोनों पैरों के बीच में अच्छा- खासा गैप होना चाहिए यानी आपके दोनों पैर बिल्कुल खुले हुए हों.
  • अब साइड टू साइड मूव करें और एक्सरसाइज को 10 बार करें.
  • आपको रोजाना इस एक्सरसाइज को तीन सेट करना है और हर सेट में 10 मूवमेंट होगी.
  • इस एक्सरसाइज को आप कभी भी कर सकती हैं 10 रिपीटेशन सुबह 10 दोपहर और 10 शाम को.
  • ऐसा करने के एक हफ्ते के अंदर आपको महसूस होगा कि आपके पैर शेप में आने लगे हैं और जांघों का मोटापा बिल्कुल घट चुका है.

                                                                                                         (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com