विज्ञापन
Story ProgressBack

बाल की रूसी के कारण सफेद रंग के पैचेज हो रहे हैं माथे और गर्दन पर, तो इन घरेलू नुस्‍खों से करिए ठीक

कुछ मामलों में यह गंभीर रूप ले लेती है जिसके कारण स्कैल्प में पैचेज पड़ जाते हैं. कई बार तो यह माथे और गर्दन तक भी फैल जाते हैं.

Read Time: 2 mins
बाल की रूसी के कारण सफेद रंग के पैचेज हो रहे हैं माथे और गर्दन पर, तो इन घरेलू नुस्‍खों से करिए ठीक
स्कैल्प में जब पैचेज हो जाएं तो फिर बालों में शहद (honey in hair care) लगाना चाहिए.

Dandruff remedy : बालों में ड्रैंड्रफ की समस्या बहुत आम है. लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर रूप ले लेती है जिसके कारण स्कैल्प में सफेज पैचेज पड़ जाते हैं. कई बार तो यह माथे और गर्दन तक भी फैल जाते हैं. आपके साथ ऐसा ना हो इससे पहले आप यहां बताए जा रहे उपायों के बारे में जान लीजिए. ये उपाय आपके डैंड्रफ की समस्या से निजात दिला देंगे. झाइयां और टैनिंग ने चेहरे को कर दिया है डैमेज तो दही में ये चीजें मिलाकर करिए फेशियल

स्कैल्प पर पड़े पैचेज से कैसे पाएं निजात

- नारियल तेल (nariyal tel ke fayde) में कपूर डालकर सिर पर लगाने से स्‍कैल्‍प ड्राई नहीं होगा. नारियल तेल आप बालों में हफ्ते में 2 बार लगाएंगे फायदे जल्दी होगा.

- आप स्‍कैल्‍प पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं. इसमें विटामिन-सी (vitamin c for hair) होता है और यह डैंड्रफ की समस्‍या को कम करने में कारगर होता है. आपको बस बालों में एलोवेरा जेल लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ देना है, फिर हेयरवॉश कर लेना है.

- स्कैल्प में जब पैचेज हो जाएं तो फिर बालों में शहद (honey in hair care) लगाना चाहिए. इसमें मॉइश्‍चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्कैल्‍प को रूखा होने से बचाते हैं. शहद से स्‍कैल्‍प की मसाज करिए और 10 मिनट बाद हेयरवॉश ले लीजिए. 

- बालों में गुलाब जल (rose water benefits for hair) लगाएं. यह भी स्‍कैल्‍प में नमी लाचा है. अगर आपके बालों में ज्‍यादा डैंड्रफ हो रहा है, तेा आपको गुलाब जल में थोड़ा सा नींबू का रस भी मिक्‍स करके लगा सकती हैं. इससे भी आराम मिलेगा.

- आप बालों में दूध, दही और मलाई भी मिलाकर लगा सकती हैं. डेरी प्रोडक्‍ट्स में फैटी एसिड (Fatty acid) होता है जो स्‍कैल्‍प को  हाइड्रेटेड रखता है और ड्राई होने से भी बचाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ये 5 हर्बल पत्तियां हार्ट ब्लॉकेज को देंगी खोल, कभी नहीं पड़ेगा दिल का दौरा
बाल की रूसी के कारण सफेद रंग के पैचेज हो रहे हैं माथे और गर्दन पर, तो इन घरेलू नुस्‍खों से करिए ठीक
जह्नावी कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा रोज खाती हैं घी, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताया कैसे और कितना खाएं ताकि हमेशा रहें फिट
Next Article
जह्नावी कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा रोज खाती हैं घी, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताया कैसे और कितना खाएं ताकि हमेशा रहें फिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;