विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

2 रुपये का शैंपू बिना मारे घर से बाहर कर देगा चूहों को, एकबार जरूर अपनाएं यह नुस्खा

Home remedy : आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे आप बिना मारे चूहों को घर से बाहर निकाल सकते हैं.

2 रुपये का शैंपू बिना मारे घर से बाहर कर देगा चूहों को, एकबार जरूर अपनाएं यह नुस्खा
लाल मिर्च साबुत या पाउडर उन जगहों पर रख दीजिए जहां पर चूहों का आना जाना ज्यादा रहता है.

Rat killer home remedy : छोटे से नजर आने वाले चूहे एकबार घर में घुस जाते हैं, तो फिर ये बड़ा नुकसान कर जाते हैं. किचन में रखे राशन के डिब्बे को काट खाते हैं, वहीं घर की अलमारी में गलती से घुस गए तो फिर आपके नए कपड़ों का बुरा हाल कर देते हैं. ऐसे में फिर उन्हें भगाना जरूरी होता है. आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे आप बिना मारे चूहों को घर से बाहर निकाल सकते हैं. हम आपको शैंपू का नुस्खा बताने वाले हैं जो आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है, तो चलिए जानते हैं. 

थायराइड बढ़ने पर महिलाओं को पीना चाहिए इस चीज का जूस, हमेशा रहेगा अंडर कंट्रोल

चूहे भगाने का 2 रुपए शैंपू का उपाय

- आज हम चूहे भगाने के जिस उपाय की बात कर रहे हैं, उसके लिए एक छोटी रुमाल, एक छोटी कटोरी, गेहूं का आटा एक-डेढ़ चम्मच, कपूर के 2 टुकड़े, लाल मिर्चन पाउडर और एक शैंपू चाहिए. अब आप एक कटोरी में डेढ़ चम्मच आटा ले लीजिए और उसमें थोड़ी-सी लाल मिर्च का पाउडर और पानी डालकर घोल तैयार करिए. अब आप इसमें एक पाउच शैंपू भी मिक्स कर दीजिए.

- अब आप रुमाल को बिछाकर एक ब्रश की मदद से चारों तरफ इस मिश्रण को लगा लीजिए. लेकिन ऐसा करते समय आप हाथ में ग्लव्स पहन लीजिए, ताकि मिर्ची हाथों में जलन न करे. फिर कपूर ले लेंगे और उसे मसलकर पूरे कपड़े में छिड़क दीजिए. फिर आप इस कपड़े को उस जगह पर बिछाएंगे जहां पर चूहों का आना जाना ज्यादा है. अब जब चूहे वहां आएंगे तो उसे खाने की कोशिश करेंगे, उसे मुंह में डालते ही उन्हें जलन महसूस होगी, जिससे बचने के लिए वो बाहर की तरफ भागेंगे. 

रुकिए! क्या आप भी face पर ऐसे लगा रही हैं नारियल तेल, स्किन हो सकती है खराब

- आप तंबाकू (tambaku) से चूहों को भगा सकते हैं. आपको बस बेसन में या आटे में मिलाकर गोली बनाकर किचन में उन सभी जगहों पर रख देना है, जहां से चूहे सबसे ज्यादा आते हैं. आपको बता दें कि इसमें नशीले पदार्थ होते हैं जिसे खाकर चूहे बाहर की तरफ भागते हैं. 

- चूहों को फिटकरी (fitkari) बिल्कुल पसंद नहीं होती, ऐसे में आप इसके पाउडर का घोल बनाकर उनके बिल के बास छिड़क दीजिए फिर देखिए कैसे दुम दबाकर ये भागते हैं.

थायराइड बढ़ने पर महिलाओं को पीना चाहिए इस चीज का जूस, हमेशा रहेगा अंडर कंट्रोल

- आप चूहे भगाने के लिए प्याज (onion) का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इनकी सुगंध इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होती है. बस आप प्याज के 7-8 टुकड़े उन जगहों पर रख दीजिए जहां से चूहे सबसे ज्यादा आते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com