विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

रुकिए! क्या आप भी face पर ऐसे लगा रही हैं नारियल तेल, स्किन हो सकती है खराब

आपको इस फेस ऑयल को अप्लाई करने से पहले स्किन टाइप का पता होना चाहिए, नहीं तो आपको स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

रुकिए! क्या आप भी face पर ऐसे लगा रही हैं नारियल तेल, स्किन हो सकती है खराब
Coconut Oil in Skin Care : इस तेल को ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों को नहीं लगाना चाहिए.

Coconut oil side effects :  नारियल का तेल चेहरे की चमक बढ़ाने के काम आता है. इसके मॉइश्चराइजिंग गुण फेस पर नमी बरकरार रखने का काम करता है. सर्दियों में तो इस तेल की डिमांड और बढ़ जाती है लेकिन, यह तेल सबको सूट करे जरूरी नहीं है. आपको इस फेस ऑयल को अप्लाई करने से पहले स्किन टाइप का पता होना चाहिए, नहीं तो स्किन से जुड़ी कई परेशानियां बढ़ सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं, तो बिना देर किए आइए आपको बताते हैं. 

2 रुपये का शैंपू बिना मारे घर से बाहर कर देगा चूहों को, एकबार जरूर अपनाएं यह नुस्खा

नारियल तेल के नुकसान

- अगर आप नारियल तेल को बिना अपना स्किन टाइप जानें लगाती हैं, तो फिर यह स्किन एलर्जी (Skin allergy) का कारण हो सकता है. इससे चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं. इससे स्किन अंदर से ड्राई हो सकती है. नारियल तेल को डायरेक्ट फेस पर न अप्लाई करें बल्कि इसको फेस पैक में या फिर एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाना चाहिए. वहीं, यह तेल कभी भी रात में लगाकर नहीं सोना चाहिए. 

- इस तेल से मेकअप रिमूव करती हैं, तो कॉमेडोजेनिक होने के कारण ये आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक करके कील-मुंहासों को बढ़ाने का काम कर सकता है.

- इस तेल को ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों को नहीं लगाना चाहिए. इससे फेस पर ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है, जिसके कारण चेहरे पर पस वाले दाने निकल आते हैं, जो आपके त्वचा की रंगत को कम करने का काम करते हैं. तो अब से आप इस तेल को अप्लाई करने से पहले अपनी त्वचा की टाइप को पहचानिए. 

ऐसे लगाएं नारियल तेल

-अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आ रही हैं, तो नारियल तेल में शहद थोड़ा सा मिक्स करके फेस को मसाज दीजिए. आप इसको 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखिए. फिर साफ पानी से चेहरा धो लीजिए. आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी. 

- रिंकल्स को कम करने के लिए आप इन दोनों को भी मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं. कैस्टर ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो एजिंग साइन को कम करता है. यह कोलेजन उत्पादन भी बढ़ाता है. यह स्किन पर कसाव लाता है. इससे झुर्रियां कम होती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com