Skin Care: सर्दियों के मौसम में ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण स्किन का रूखापन बढ़ जाता है. वहीं, चेहरे को भी अगर गर्म पानी से धोया जाए तो इससे ड्राइनेस में इजाफा होता है. यही रूखापन स्किन की खुजलाहट का कारण बनता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि चेहरे पर क्या लगाया जाए जिससे स्किन की खुजली (Itching) दूर हो सके और त्वचा को सूदिंग गुण मिलें. लेकिन, आपकी इस चिंता का जवाब आपके ही घर में है. रसोई की ऐसी कई चीजें हैं जो त्वचा की ड्राइनेस और खुजली को दूर करने में अच्छा असर दिखाती हैं. यहां जानिए कौनसी हैं ये चीजें.
चेहरे पर खुजली रोकने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Stop Itching On Face
ताजा एलोवेराचेहरे पर ताजा एलोवेरा लगाने पर ड्राइनेस और खुजली को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एलोवेरा (Aloe Vera) की पत्ती को तोड़कर उसका गूदा निकाल लें. इस गूदे को चेहरे पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन एलोवेरा को सोख लेती है इसीलिए इसे चेहरे पर लंबे समय तक भी लगाकर रखा जा सकता है.
नारियल का तेलनारियल के तेल (Coconut Oil) में हेल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा के रूखेपन को दूर करते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें पाए जाने वाला लौरिक एसिड भी त्वचा के लिए अच्छा होता है. इस तेल की कुछ बूंदे चेहरे पर लगाने पर चेहरे का रूखापन दूर होने लगता है.
दही और हल्दीदही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को जेंटली एक्सफोलिएट करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी डालकर चेहरे पर लगाने से चेहरा निखरता भी है और चेहरे को मॉइश्चराइजिंग गुण भी मिल जाते हैं. इस फेस मास्क (Face Mask) को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोने से चेहरे की ड्राइनेस और खुजली से छुटकारा मिल जाता है.
दूध और केलाकेला पौटेशियम और विटामिन ई से भरपूर होता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है. चेहरे पर केले को लगाने के लिए इसे मसलें और दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें.
शहद और नींबूस्किन की खुजली हटाने और ड्राइनेस को दूर करने के लिए शहद और नींबू का टोनर बनाकर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण बनाएं. इसमें एक कप पानी मिलाकर टोनर बना लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं