विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

White hair को करना है काला तो अब से अपनाएं ये उपाय नहीं लगानी पड़ेगी केमिकल वाली मेहंदी

hair mask : बालों को नेचुरल कलर मिल पाए ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आपके बाल सुंदर और घने बनेंगे. 

White hair को करना है काला तो अब से अपनाएं ये उपाय नहीं लगानी पड़ेगी केमिकल वाली मेहंदी
भृंगराज (Ecliptaelba), जिसे आमतौर पर "फाल्स डेजी" के रूप में जाना जाता है,

Home remedy : सफेद पड़ गए बालों को काला करने के लिए लोग इंडिगो मेहंदी लगाते हैं. लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि रंग चढ़ता नहीं है बालों में. ऐसे में फिर लोग कुछ ऐसा उपाय अपनाते हैं जिससे बालों को नेचुरल कलर मिल पाए ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे घरेलू उपाय (gharelu upay) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आपके बाल सुंदर (silk and shiny hair) और घने बनेंगे. 

बालों को कैसे करें नेचुरली कलर

  • आंवला (amla and coocnut oil) और नारियल का तेल भी बालों के लिए बहुत अच्छा है नेचुरल तरीके से काला करने के लिए. बस आपको 2 चम्मच आंवले का रस लेना है और उसमें नारियल का तेल मिलाकर गरम करना है. इसके बाद जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो उससे बालों की मालिश करनी है अच्छे से, फिर 1 घंटे बाद धो लेना है सिर को. ऐसा करने से आपके बाल सफेद नहीं होंगे.

  • भृंगराज (Ecliptaelba), जिसे आमतौर पर "फाल्स डेजी" के रूप में जाना जाता है, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन के गुणों से भरपूर होता है. इसका अर्क बालों के लिए अच्छा होता है. इसको भी हेयर ग्रोथ (hair growth) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.   

  • इमली के हरे पत्तों का इस्तेमाल आप बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं. यह नेचुरल हेयर डाई का काम करता है. बस आपको एक कटोरी इमली के पत्तों को पानी से साफ करके उसका पेस्ट बना लेना है. अब इस पेस्ट में दही मिलाएं पेस्ट से अधिक मात्रा में. फिर इस जड़ तक में लगाएं अच्छे से और मसाज करें. इस हेयर पैक को आप एक घंटे लगभग बाल में लगा रहने दें.  फिर साफ पानी से धो लें.


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com