अंकित श्वेताभ: सर्दी, गर्मी और बरसात का अपना एक चक्र होता है जो कुदरत के नियमों से बंधा होता है. ये बदलाव बेहद जरूरी है, लेकिन यही बदलाव संक्रमण (Infection) के लिए मुफीद समय भी होता है. यही वजह है कि मौसम के बदलाव के दौरान सर्दी, जुकाम, फ्लू, वायरल इंफेक्शन और एलर्जी जैसी परेशानियां बढ़ जाती है. इस बीमारियों से बचने के लिए ये बेहद जरूरी है कि हम अपने खान-पान (Winter Diet) को विशेष ध्यान रखें और अपने इम्यून सिस्टम (Immune System) को दुरुस्त रखें. आइये जानते हैं कि इस दौरान हमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं ताकि मौसमी बदलाव में भी हम संक्रमण से खुद को महफूज रख सकें.
इन चीजों के सेवन से करें परहेज
बासी भोजन न करेंमौसम के बदलाव के दौरान ख्याल रखें कि जो भोजन आप कर रहे हैं वो ज्यादा बासी न हो. कई बार बासी भोजन में कुछ बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं, जो हमारे पाचन तंत्र पर विपरीत असर डालते हैं. ज्यादा बासी खाना भले ही वो रेफ्रिजरेटर में ही क्यों न रखा हुआ हो नहीं करना चाहिए.
मौसमी बदलाव के दौरान ऐसा आहार लेना चाहिए जो पचाने में आसान हो. रेड मीट या मैदे से बना खाना पचाने में समय लगता है. ऐसे में संक्रमण की संभावना अधिक रहती है. वहीं सुपाच्य भोजन पाचन तंत्र को अतिरिक्त दबाव नहीं डालता और शरीर को जरूरी पौष्टिकता भी जल्दी देता है.
इन चीजों का सेवन हैं जरूरी
मौसमी फल और सब्जियां खाएंफल और सब्जियां विटामिन से भरपूर होते हैं. हमारी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में इसकी अहम् भूमिका होती है. मौसमी फल और सब्जियों की तासीर भी ऐसी होती है जो मौसम के अनुरूप शरीर को बीमारियों से लड़ने की भरपूर ताकत देती हैं.
ज्यादा मिर्च-मसाले से बने व्यंजन कई बार हमारे खाने का जायका तो बढ़ा देते हैं, लेकिन इनके नुकसान कम नहीं है. कई बार इस तरह का खाना डिहाइड्रेशन का कारण भी बनता है. इनमें कैलोरी और फैट की अधिकता होती है जो शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होती है.
इम्यूनिटी बढ़ाने वाला घरेलू खानाअदरक, हल्दी, शहद, दूध ये कुछ ऐसी घरेलू चीजें है जिनकी मदद से इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रापर्टीज पाई जाती हैं. जो इम्यूनिटी बढ़ाने और बीमारियों से लड़ने के लिए बेहद कारगर हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं