विज्ञापन

क्या बासी थूक लगाने से सच में ठीक हो जाते हैं पिंपल्स? जानें कितना असरदार है तमन्ना भाटिया का ब्यूटी हैक

Tamannaah Bhatia Remedy For Pimples: क्या वाकई बासी थूक लगाने से पिंपल्स ठीक हो जाते हैं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

क्या बासी थूक लगाने से सच में ठीक हो जाते हैं पिंपल्स? जानें कितना असरदार है तमन्ना भाटिया का ब्यूटी हैक
कैसे ठीक करें पिंपल?

Tamannaah Bhatia Remedy For Pimples: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों एक खास वजह को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही एक इंटरव्यू में  एक्ट्रेस ने बताया है कि वे अपने पिंपल ठीक करने के लिए बासी थूक लगाती हैं. तमन्ना कहती हैं कि ये नुस्खा सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन इससे उन्हें हर बार फायदा मिलता है. आपने भी अक्सर दादी-नानी को ऐसा करने की सलाह देते हुए सुना होगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये तरीका वाकई फायदेमंद है? क्या वाकई बासी थूक लगाने से पिंपल्स ठीक हो जाते हैं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

Nityanandam Shree ने बताया बिना मेहंदी और डाई सफेद बालों को काला करने का तरीका, बढ़ जाएगी बालों की शाइन

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर NDTV के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कैलाश हॉस्पिटल, नोएडा की डर्मेटोलॉजिस्ट अनामिका शर्मा ने बताया, 'सुबह की थूक में रातभर जमा हुए एंजाइम्स और बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. इनमें लाइसोजाइम नाम का एक एंजाइम होता है, जिसे हल्का एंटी-बैक्टीरियल माना जाता है. यही वजह है कि कुछ लोग मानते हैं कि यह पिंपल्स के बैक्टीरिया को मार सकता है. हालांकि, हर इंसान की लार में बैक्टीरिया का अलग मिक्स होता है. ऐसे में खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ये बैक्टीरिया इंफेक्शन, लालिमा या रैशेज को बढ़ा सकते हैं. वहीं, अगर पिंपल पहले से ही सूजे या दर्दनाक हैं, तो लार लगाने से समस्या और बढ़ सकती है.'

डॉक्टर बताती हैं, पिंपल्स हमेशा बैक्टीरिया के कारण नहीं होते हैं. इससे अलग हार्मोनल बदलाव, ऑयली स्किन या खराब डाइट लेने पर भी चेहरे पर पिंपल की परेशानी बढ़ जाती है. इन तरीकों में थूक लगाने से कोई फायदा नहीं होता है.

फिर कैसे ठीक करें पिंपल?
  • इसके लिए स्किन एक्सपर्ट दिन में दो बार हल्के फेसवॉश से चेहरा साफ करने करने की सलाह देती हैं.
  • इससे अलग सैलिसिलिक एसिड और बेंजोयल पेरोक्साइड वाले प्रोडक्ट ट्राय करें.
  • पिंपल्स को छेड़ें या फोड़ें नहीं. इससे स्किन पर दाग पड़ जाते हैं.
  • इन सब से अलग अगर समस्या लगातार बनी रहे तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें.

डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, तमन्ना का यह ब्यूटी हैक शायद किसी-किसी को फायदा दे, लेकिन यह पिंपल्स के लिए कोई भरोसेमंद इलाज नहीं है. स्किन पर ऐसे अनटेस्टेड नुस्खे आजमाना रिस्की हो सकता है. बेहतर है कि आप सुरक्षित, साइंटिफिक और स्किन-फ्रेंडली तरीके अपनाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com