Weight Loss: चाय के शौकीन लोगों की सुबह बिना चाय पिए शुरू ही नहीं होती है. ऐसे अनेक लोग हैं जो सुबह के समय चाय ना पिएं या दिन में 2 से 3 बार चाय (Chai) की चुस्कियां ना लें तो उनसे ना काम किया जाता है और ना ही किसी चीज में मन लगता है. वहीं, अगर मौसम थोड़ा ठंडा हो, थकान महसूस हो रही हो या फिर कुछ गर्म-गर्म पकवान खाने हों तो चाय पीने का अलग ही आनंद आता है. आमतौर पर वेट लॉस डाइट में सलाह दी जाती है कि दूध वाली चाय (Milk Tea) पीने से परहेज किया जाना चाहिए. लेकिन, क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे वेट लॉस करते हुए भी चाय पी सकें? हां बिल्कुल है. यहां जानिए किस तरह वजन घटाने की कोशिश करते हुए चाय पी सकते हैं आप.
वेट लॉस डाइट में चाय पीना | Drinking Tea In Weight Loss Diet
दूध वाली चाय को डाइट से अलग रखा जाता है क्योंकि इसमें दूध होता है. दूध को फैट बढ़ाने वाला समझा जाता है. लेकिन, सही तरह से और दूध वाली चाय का सेवन किया जाए तो वजन घटाने में मदद मिलती है.
कैसे बनाएं चायचाय बनाने के लिए 2 कप पानी में आधा इंच अदरक को घिसकर डालें. इसमें आधा इंच ही दालचीनी का टुकड़ा मिला लें. पानी को 1 से 2 मिनट पकाने के बाद इसमें चायपत्ती, गुड़ और दूध मिलाकर उबालें. चाय पक जाने के बाद छानें और चुस्कियां लेते हुए पिएं. इस चाय को पीने पर शरीर को चीनी नहीं मिलती और अदरक-दालचीनी शरीर को औषधीय गुण देते हैं.
दिन में आप 2 कप तक दूध वाली चाय पी सकते हैं. आप सुबह और शाम चाय पीने का समय निर्धारित कर लीजिए या फिर सुबह 10 से 11 बजे के बीच मिड मील में चाय ले लीजिए. इससे आपकी चाय की तलब भी दूर होगी और आपकी डाइट (Diet) पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन, ध्यान रहे कि आप चाय सादा पीने के बजाय इसे किसी ना किसी स्नैक के साथ लें. हेल्दी स्नैक्स के साथ चाय पीने पर वजन कम करने में मदद मिलती है.
चाय को सादा पीने पर शरीर कई तरह से प्रभावित भी होता है. ऐसे में सनैक्स के साथ चाय पिएं. सुबह के नाश्ते में चाय के साथ पोहा, दलिया, उपमा, चीला, स्टफ्ड रोटी या फिर ओट्स खाए जा सकते हैं. मिड मील में आप चाय के साथ मखाने ले सकते हैं. शाम की चाय (Evening Tea) के साथ मखाना या फिर 3 से 4 बिस्कुट ले लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ाNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं