
Kaan mai kida kaise nikale: बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़ों का खतरा बढ़ जाता है. कई बार ऐसा होता है कि बारिश के समय अचानक कोई कीड़ा उड़ते हुए कान में चला जाता है. यह स्थिति डरावनी हो सकती है, लेकिन घबराने की बजाय सही जानकारी और सावधानी से इसे संभाला भी जा सकता है. आइए जानते हैं कान में कोई कीड़ा चला जाए, तो सबसे पहले क्या करें. साथ ही जानेंगे इस स्थिति में किस तरह के लक्षण नजर आते हैं.
घर से कीड़ों को कैसे दूर करें? इन 10 हैक्स से रसोई में नहीं भटकेंगे मच्छर, मक्खी और बारिश के कीड़े
कान में कीड़ा जाने के लक्षण
मेडिकल न्यूज टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कभी-कभी कीड़े के कान में जाने का तुरंत पता नहीं चलता है, लेकिन कुछ समय बाद कुछ खास लक्षण नजर आ सकते हैं. जैसे-
- कान के अंदर कुछ रेंगता हुआ या भनभनाहट जैसा एहसास
- सुनाई देने में परेशानी होना
- कान से बदबू आना या तरल पदार्थ निकलना
- सूजन या हल्का बुखार होना
- इन सब से अलग अगर कीड़ा कान में जिंदा है, तो वह अंदर रेंग सकता है या डंक मार सकता है, जिससे असहनीय दर्द भी हो सकता है.
कैसे बाहर निकालें कान से कीड़ा?
शांत रहेंइस स्थिति में सबसे पहले खुद को या बच्चे को शांत रखें. घबराहट से स्थिति और बिगड़ सकती है.
सिर को झुकाएंउस ओर सिर झुकाएं जिस कान में कीड़ा गया है. इसके बाद सिर को धीरे से हिलाएं. ऐसा करने से कई बार कीड़ा अपने आप बाहर निकल आता है.
तेल डालेंअगर कीड़ा चलता हुआ महसूस हो तो सरसों का तेल या वेजिटेबल ऑयल की कुछ बूंदें कान में डालें. इससे भी कीड़ा बाहर आ सकता है.
गुनगुने पानी से साफ करेंएक साफ सिरिंज से गुनगुना पानी डालकर कान को धीरे-धीरे फ्लश करें.
क्या न करें?- इस स्थिति में कान में कॉटन स्वैब, पिन या किसी भी नुकीली चीज को डालने से बचें. इससे कीड़ा और अंदर जा सकता है या कान को नुकसान पहुंच सकता है.
- बार-बार खुद से निकालने की कोशिश से बचें, खासकर बच्चों के केस में.
- अगर ऊपर बताए तरीके आजमाने के बाद भी कीड़ा बाहर नहीं आ रहा है और अगर दर्द बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- अगर कीड़ा निकालते समय सिर्फ उसका कुछ हिस्सा ही बाहर आया हो, तो डॉक्टर से सलाह लें.
- अगर कान में संक्रमण के लक्षण हों, साथ ही बुखार, सूजन या बदबू महसूस हो.
- इन सब से अलग अगर व्यक्ति को पहले से कान की कोई बीमारी रही हो, तो इस कंडीशन में भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना जरूरी हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं