विज्ञापन

घर से कीड़ों को कैसे दूर करें? इन 10 हैक्स से रसोई में नहीं भटकेंगे मच्छर, मक्खी और बारिश के कीड़े

Insects Home Remedies: रसोई में कीड़े यहां से वहां भटकते ही नहीं हैं बल्कि खाने की चीजों को खराब भी कर देते हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसे घरेलू हैक्स दिए जा रहे हैं जो इन कीड़ों से छुटकारा दिलाते हैं.

घर से कीड़ों को कैसे दूर करें? इन 10 हैक्स से रसोई में नहीं भटकेंगे मच्छर, मक्खी और बारिश के कीड़े
How To Keep Insects Away From Home: इस तरह घर से कीड़े रहेंगे दूर.

Home Remedies For Insects: रसोई में अक्सर ही तरह-तरह के कीड़े मंडराने लगते हैं. इन कीड़ों में मच्छर, मक्खी और अन्य छोटे-छोटे उड़ने वाले कीड़े भी शामिल हैं. वहीं, बरसात के मौसम में यह स्थिति और बिगड़ जाती है जब बरसाती कीड़े भी रसोई में अपना डेरा जमाने लगते हैं. लेकिन, घर की रसोई किसी खजाने से कम नहीं होती है. रसोई में ऐसी कई चीजें हैं जिनका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो इन कीड़ों (Insects) से छुटकारा मिल जाता है. यहां ऐसी ही कुछ चीजों का जिक्र किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर डेकोर दीदी नाम का एक अकाउंट है जिसपर ऐसे 10 हैक्स (Kitchen Hacks) शेयर किए गए हैं जिन्हें आजमाने पर घर में भटक रहे तरह-तरह के कीड़ों से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है. आपके भी बेहद काम आएंगे ये हैक्स.

दांतों में लगे कीड़े को कैसे खत्म करें? नेचुरल टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल, डॉक्टर ने बताया कैसे बनाएं

घर से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय | Insects Home Remedies For House

  1. विनेगर सोल्यूशन को फलों की टोकरी पर रूई की मदद से लगा लें. इससे फलों के कीड़े दूर रहते हैं.
  2. नमक और पानी को साथ मिलाकर घर के कोनों में या मकड़ियों (Spider) के जालों पर छिड़का जाए तो इससे मकड़ियां दूर रहती हैं. साथ ही, घर के किनारों पर इस सोल्यूशन को स्प्रे करने पर मकड़ियां अपना जाल भी नहीं बना पाती हैं.
  3. लाल चीटियों को मार भगाने के लिए हल्दी को उनपर छिड़का जा सकता है. लाल चींटियों पर हल्दी छिड़कने पर वे तुरंत मर जाती हैं.
  4. एक कटोरे में पानी लें और इसमें तेजपत्ता, दालचीनी और बोरिक एसिड डालकर कुछ देर रखें और फिर कॉकरोच (Cockroach) पर या कॉकरोच के ठिकानों पर छिड़क दें. इस मिश्रण से कॉकरोच मर जाते हैं और घर से दूर रहते हैं.
  5. घर में मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं और नाक में दम कर दिया है तो मक्खियों का खात्मा करने में कपूर काम आएगा. घर में कपूर जलाई जाए तो इसके धूएं से मक्खियां दूर रहती हैं.
  6. पानी में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें. इस घोल को छिपकली पर छिड़कने के लिए इस्तेमाल करें. यह घोल छिपकलियों को दूर रखने में असर दिखाता है.
  7. नीम कई तरीकों से फायदेमंद होती है. नीम का एक फायदा यह भी है कि इसके सूखे पत्तों को जलाया जाए तो मच्छर (Mosquitoes) भाग जाते हैं.
  8. किचन के स्लैब के कोने पर लौंग रख दी जाए तो इससे मकौड़े खाने के आस-पास भी नहीं भटकते हैं और दूर रहते हैं.
  9. फ्रिज में एक कटोरी बेकिंग सोडा (Baking Soda) रखने पर फ्रिज से आ रही बदबू और फंगस ग्रोथ से छुटकारा मिलता है.
  10. चूहों को दूर रखने के लिए भी एक बेहद आसान सा नुस्खा आजमाया जा सकता है. इसके लिए आपको किचन के स्लैब पर प्याज रखना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com