विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं हिना खान, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के लुक जमकर तारीफ

अगर आप किसी इवनिंग पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो हिना खान के इन लुक्स से टिप्स ले सकती हैं

ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं हिना खान, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के लुक जमकर तारीफ
हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं

हिना खान अपने स्टाइलिश लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने क्लोदिंग ब्रांड लेबल ली से एक ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस चुनी. स्लीवलेस नंबर में मिड्रिफ रीजन में कटआउट के साथ एक रिब्ड बस्टलाइन, एक प्लंजिंग नेकलाइन और स्लीव्स पर फ्रिंज डिटेल्स थे. रुचेड आउटफिट में हेमलाइन पर फ्रिंज के साथ बॉडीकॉन डिटेल्स थी. उन्होंने अपने लुक को स्ट्रैपी हील्स और स्टडेड हूप ईयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया. काजल से लदी आंखें, शिमरी आईलिड्स, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और न्यूड लिप कलर ने हिना के कैजुअल लुक को पूरा किया.

हिना खान हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले क्लोदिंग लेबल K'ostume County से एक ब्लैक आउटफिट चुना. एक्ट्रेस इस ब्लैक आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ब्लैक आउटफिट में एक ड्रामेटिक साइड स्लिट भी था, जो उनकी मोनोक्रोम ड्रेस में एक ऑम्फ फैक्टर जोड़ रहा था. शीयर ब्लैक स्टॉकिंग्स, डैंगलिंग इयररिंग्स और ब्लैक स्ट्रैपी हील्स ने हिना के लुक को पूरा किया. अगर आप किसी इवनिंग पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं.

क्लोदिंग लेबल जेडेड लंदन से हिना खान के बॉडीकॉन पिक में रेड और ब्लैक कलर के प्रिंटेड पैटर्न, एक कॉलर और बटन की डिटेलिंग थी. एक्सेसरीज के लिए हिना खान ने लेयर्ड नेकपीस, इयररिंग्स और रिंग्स पहनी थीं. हिना के मेकअप में सटल शिमरी आईशैडो, ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिपस्टिक शामिल था. एक्ट्रेस इस लुक में एक बार फिर सबका ध्यान खींचने में सफल रहीं.


हिना खान का फैशन सेंस कमाल का है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का प्रूफ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: