
हजरत अली के 15 अनमोल वचन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हजरत अली का आज जन्मदिन
पढ़ें हजरत अली के 15 अनमोल वचन
हजरत अली का असली नाम अली इंबे अबी तालिब
Stephen Hawking's Quotes: ''लाइफ बहुत दुखी होगी अगर हम फनी नहीं होंगे'', पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 कोट्स
यहां पढ़ें हजरत अली द्वारा कहे गए 15 अनमोल वचन, जिन्हें पढ़कर आप भी उनकी शख्सियत को सराहने लगेंगे.
'सेक्स पर इतना दिखावा क्यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes
नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि
हवा जब फूलों से गुज़रती है तो वो भी खुशबुदार हो जाती है
हज़रत अली
________________________
चुगली करना उसका काम होता है
जो अपने आप को बेहतर बनाने में असमर्थ होता है
हज़रत अली
________________________
कभी भी किसी के पतन को देखकर खुश मत हो
क्योंकि तुम्हें पता नहीं है भविष्य में तुम्हारे साथ क्या होने वाला है
हज़रत अली
________________________
सूरत और सीरत (चरित्र) में सबसे बड़ा फर्क ये है कि
सूरत धोखा देती है जबकि सीरत पहचान करवाती है
हज़रत अली
________________________
आज का इंसान सिर्फ दौलत को खुशनसीबी समझता है
और ये ही उसकी बदनसीबी है
हज़रत अली
________________________
शरीर की पुष्टि भोजन है
जबकि आत्मा की पुष्टि दूसरों को भोजन करानें में है
हज़रत अली
________________________
जो दुनिया में विश्वास रखता है
दुनिया उसे धोखा देती है
हज़रत अली
________________________
सब्र से जीत तय हो जाती है
हज़रत अली
________________________
महान व्यक्ति का सबसे अच्छा काम होता है
माफ कर देना और भुला देना
हज़रत अली
________________________
कम खाने में सेहत है
कम बोलने में समझदारी है
और कम सोने में इबादत है
हज़रत अली
________________________
जिसको तुमसे सच्चा प्रेम होगा
वह तुमको व्यर्थ और नाजायज़ कामों से रोकेगा
हज़रत अली
________________________
मुसीबतों से दुखी ना हो
क्योंकि दुखी होना मूर्खों का काम है
हज़रत अली
_______________________
ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ
हज़रत अली
________________________
इख्तियार ,ताकत और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं बेनकाब होते हैं
हज़रत अली
________________________
अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है
तो तुम दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हो
हज़रत अली
________________________
Good Friday 2018: इन व्हाट्सऐप्प, फेसबुक मैसेजेस और SMS से दीजिए अपने करीबियों को शुभकामनाएं
देखें वीडियो - हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो सूफी मौलवी पाकिस्तान में लापता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं