विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2018

Hazrat Ali के अनमोल वचन: "सब्र से जीत तय हो जाती है" पढ़ें उनके 15 शानदार विचार

हजरत अली Quotes: वह आवाम तक अपने शब्दों से बताया करते थे कि इस्लाम कत्ल और भेदभाव करने के पक्ष में नहीं, अपने शत्रु से प्रेम करो इससे वो एक दिन मित्र बन जाएगा.

Hazrat Ali के अनमोल वचन: "सब्र से जीत तय हो जाती है" पढ़ें उनके 15 शानदार विचार
हजरत अली के 15 अनमोल वचन
नई दिल्ली: हजरत अली का असली नाम अली इंबे अबी तालिब था. उन्हें मुसलमानों के चौथे खलीफा के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही उन्हें पहला मुस्लिम वैज्ञानिक भी माना जाता है, क्योंकि वह आम लोगों पर विज्ञान से जुड़ी जानकारियों को बहुत ही रोचक ढंग से पहुंचाया करते थे. इस जानकारी के अलावा हजरत अली लोगों को शांति और अमन का पैगाम दिया करते थे. वह आवाम तक अपने शब्दों से बताया करते थे कि इस्लाम कत्ल और भेदभाव करने के पक्ष में नहीं, अपने शत्रु से प्रेम करो इससे वो एक दिन मित्र बन जाएगा. उनका कहना है कि अत्याचार करने वाला ही नहीं उसमें सहायता करने वाला और अत्याचार से खुश होने वाला भी अत्याचारी ही हैं. 

Stephen Hawking's Quotes: ''लाइफ बहुत दुखी होगी अगर हम फनी नहीं होंगे'', पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 कोट्स

यहां पढ़ें हजरत अली द्वारा कहे गए 15 अनमोल वचन, जिन्हें पढ़कर आप भी उनकी शख्सियत को सराहने लगेंगे. 

'सेक्‍स पर इतना द‍िखावा क्‍यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes

नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि
हवा जब फूलों से गुज़रती है तो वो भी खुशबुदार हो जाती है 
हज़रत अली
________________________

चुगली करना उसका काम होता है
जो अपने आप को बेहतर बनाने में असमर्थ होता है
हज़रत अली
________________________


कभी भी किसी के पतन को देखकर खुश मत हो
क्योंकि तुम्हें पता नहीं है भविष्य में तुम्हारे साथ क्या होने वाला है
हज़रत अली
________________________


सूरत और सीरत (चरित्र) में सबसे बड़ा फर्क ये है कि 
सूरत धोखा देती है जबकि सीरत पहचान करवाती है
हज़रत अली
________________________


आज का इंसान सिर्फ दौलत को खुशनसीबी समझता है
और ये ही उसकी बदनसीबी है
हज़रत अली
________________________


 शरीर की पुष्टि भोजन है
 जबकि आत्मा की पुष्टि दूसरों को भोजन करानें में है
हज़रत अली
________________________


जो दुनिया में विश्वास रखता है
दुनिया उसे धोखा देती है
हज़रत अली
________________________


सब्र से जीत तय हो जाती है
हज़रत अली
________________________

महान व्यक्ति का सबसे अच्छा काम होता है
माफ कर देना और भुला देना
हज़रत अली
________________________


कम खाने में सेहत है 
कम बोलने में समझदारी है
और कम सोने में इबादत है
हज़रत अली
________________________

जिसको तुमसे सच्चा प्रेम होगा 
वह तुमको व्यर्थ और नाजायज़ कामों से रोकेगा
हज़रत अली
________________________


मुसीबतों से दुखी ना हो
क्योंकि दुखी होना मूर्खों का काम है
हज़रत अली
_______________________


ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ 
हज़रत अली
________________________


इख्तियार ,ताकत और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं बेनकाब होते हैं
हज़रत अली
________________________


अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है
तो तुम दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हो
हज़रत अली
________________________


Good Friday 2018: इन व्‍हाट्सऐप्‍प, फेसबुक मैसेजेस और SMS से दीजिए अपने करीबियों को शुभकामनाएं​

देखें वीडियो - हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो सूफी मौलवी पाकिस्तान में लापता
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com