विज्ञापन

Happy Navratri 2025 Messages: मां दुर्गा से जुड़े 9 संदेश, शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भेजकर दें बधाई, 8वां मैसेज भेजा तो हर मनोकामना होगी पूरी

नवरात्रि के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है? नवरात्र‍ि की शुरुआत हो चुकी है और हर भक्‍त इस समय मां की पूजा और अर्चना में व्‍यतीत कर रहा है. यहां ये माता के नौ संदेश अपनों को भेज‍िए और पूरी कीज‍िए हर भक्‍त की मनोकामना.

Happy Navratri 2025 Messages: मां दुर्गा से जुड़े 9 संदेश, शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भेजकर दें बधाई,  8वां मैसेज भेजा तो हर मनोकामना होगी पूरी
नवरात्रि की शुभकामनाएं कैसे दें?

Navratri 2025 Wishes in Hindi: भक्‍तों 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इन 9 दिनों में मां दूर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा पूरे भक्‍त‍ि भाव की जाती है. इस पावन अवसर को देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. भक्‍त नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं. चारों ओर भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. कहा जाता है कि इन नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा अपनों भक्तिों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आती है. सच तो ये है क‍ि पूरा भारत भक्‍त‍िमय हो चला. मंदिरों में हर दिन माता के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. रात में जागरण हो रहे हैं. कुछ घरों में श्रद्धालु मां दुर्गा के लिए उपवास भी रख रहे हैं. कोई 2 दिन का जोड़ा तो कोई पूरे 9 दिनों के व्रत रख रहे हैं. इसके साथ ही मंदिरों में रोज सुबह उठकर भक्त माता की मूर्ति के सामने घी के दिए जला रहे हैं और आखिरी दिन घरों में छोटी बच्चियों को कंजक खिलाया भी जाएगा.  

अब जब इस पूरे 9 दिनों की नवरात्रि में हर तरफ दुर्गा माता व‍िराजमान हैं. इस मौके पर आप भी एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दें. नवरात्रि के सबसे खास 9 मैसेज या यूं कहे क‍ि मां के संदेश आपको यहां दिए जा रहे हैं और साथ में फोटो भी दी जा रही है. यानी मैसेज और इसके साथ तस्वीर भी, जिसे आप WhatsApp, Facebook और X (Formerly Twitter) पर भेज सकते हैं.

क्यों बजाई जाती है गरबा में तीन ताली? सदियों पुरानी है इसके पीछे की कहानी, क्या आपको पता था?

नव‍रात्र‍ि के अवसर पर भेजें भक्‍तों ये भक्‍त‍िमय संदेश 

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुख से सामना
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
हम सब की रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्रि

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com