विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

Happy New Year 2018: इस नए साल दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज

नया साल आने वाला है और सभी दोस्तों और परिवार वालों को इस नए साल की बधाईयां देने की तैयारी कर रहे हैं.

Happy New Year 2018: इस नए साल दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज
नए साल के मैसेजेस
नई दिल्ली: न्यू ईयर आने वाला है और सभी दोस्तों और परिवार वालों को इस नए साल की बधाईयां देने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आप अपने खास लोगों के साथ यह खुशी सबसे पहले मना सके, इसीलिए यहां आपको नए साल के सबसे स्पेशल मैसेजेस बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर एडवांस में उन्हें बधाई दे सकते हैं.

नए साल के सेलिब्रेशन के लिए ये 3 लोकेशन हैं सबकी पहली पसंद, जानिए ऐसा क्या है खास...

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.

दिल्ली के आसपास वीकेंड मस्ती की ये है 3 पसंदीदा जगह, कुछ घंटे की ही ड्राइव के बाद पहुंच सकते हैं आप

सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

New Year: नए साल में अपने घर को भी दें एक नया लुक, देखते ही रह जाएंगे लोग

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

New Year: सिंगल रहकर भी इस तरह कर सकते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट

बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
“नया साल मुबारक”

आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
वैरी हैप्पी न्यू इयर

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक।

ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.

देखें वीडियो - दो तारों की टक्कर से बनी हैं सोना-चांदी जैसी धातुएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com