Happy New Year 2026 Shayari Wishes Quotes in Hindi: साल 2025 खत्म होने में अब बस कुछ ही समय बचा है और अधिकतर लोग नए साल के जश्न में जुट गए हैं. भले ही साल अच्छा या बुरा गया हो लेकिन यह समय नए साल के अच्छे से स्वागत करने का होता है. ऐसे में आप अपने साल की शुरुआत जितना मजेदार और धमाकेदार करेंगे, उतना ही पूरा साल अच्छा जाएगा. नए साल के मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को खास अंदाज में शुभकामनाएं देने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए ऐसी चुनिंदा 10 शायरियां लेकर आएं हैं जिनके जरिए आप नए साल की बधाइयां दे सकते हैं. नए साल के यह मैसेज देखते ही सामने वाले के चेहरे पर स्माइल भी आ जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Messages LIVE: हैप्पी न्यू ईयर, इन विशेज के साथ दें अपनों को नए साल की बधाई
1. नया रंग हो नई उमंगे,आंखो में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ
नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू ईयर 2026
यह भी पढ़ें:- New Year Best Rangoli Designs: न्यू ईयर के लिए सुंदर रंगोली, यहां देखकर बनाएं सबसे बेस्ट Rangoli
4. हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

हैप्पी न्यू ईयर 2026
5. सफलता और समृद्धि लाए नया साल
यह साल जीवन में लाए सफलता की सौगात,
हर काम में मिले आपको खुशियों की बरसात
सपनों को सच करने की मिलेगी नई राह,
इस साल 2026 में पूरी हो आपकी हर चाह
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला।
नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!
यह भी पढ़ें:- New Year 2026: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट 5 लिपस्टिक शेड्स, न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्रेंडिंग Lipstick Shades
7. नया साल मुबारक हो आपको
इस साल भी चांद तारों भरी रात मिले
टूट कर फिर से तुमको चाहने लगूं
इस पल जो तुम्हारा साथ मिले
हैप्पी न्यू इयर मई डियर!
8. नया साल, नई कहानियां!
पिछले वर्ष की परेशानियों को भूल जाओ
और केवल आशीर्वाद को आगे बढ़ाओ
नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

हैप्पी न्यू ईयर 2026
9. मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है,
नया साल मुबारक हो उन्हें, जिनकी आंखों में नई पहचान होती है
10. सूरज की तरह चमकते रहो आप,
चांद की तरह खिलते रहो आप,
2026 में गम आपसे कोसों दूर रहे,
सफलता की बुलंदियों को छूते रहो आप
Happy New Year 2026
यह भी पढ़ें: घर पर कर रहे हैं New Year Party? तो Home Decoration को बनाएं सबसे अलग और शानदार, सब कहेंगे- पार्टी हो तो ऐसी
यह भी पढ़ें: New Year Party से पहले बिना मेहनत चमकेगा आपका घर, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं