विज्ञापन

मदर्स डे पर मां को फील करवाएं सेल‍िब्र‍िटी जैसा, प्‍लान कर लें एक स्‍पेशल ट्र‍िप

Top 5 Places To Celebrate Mother's Day: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है, मां और बच्चों के लिए यह दिन बहुत खास होता है. ऐसे में आप अपनी मां को कहीं बाहर घूमना चाहते हैं, तो भारत की इन पांच जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

मदर्स डे पर मां को फील करवाएं सेल‍िब्र‍िटी जैसा, प्‍लान कर लें एक स्‍पेशल ट्र‍िप
Best Mother's Day Gifts : मदर्स डे पर अपनी मां के साथ यहां घूमने का बनाए प्‍लान.

Top 5 Places To Celebrate Mother's Day: वैसे तो मां के लिए 365 दिन साल के कम पड़ जाए, लेकिन एक दिन ऐसा होता है जिस दिन आप अपनी मां को और स्पेशल फील करा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मदर्स डे की, जो हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 11 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा, ऐसे में अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील करना चाहते हैं और उनके साथ कहीं बाहर जाकर घूमने का प्लान हैं, तो हम आपको बताते हैं कि मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ भारत किन 5 जगह पर जाकर अपने हॉलीडे एक्सपीरियंस को और भी बेहतर कर सकते हैं और अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. यह प्लेस बजट फ्रेंडली भी है और ट्रैवलिंग (Maa Ke Saath Mother's Day par Kaha Jaye) के लिए इजी भी है.

चाबी खो गई है तो इस ट्र‍िक से म‍िनटों में खोल दें ताला, नहीं बनवानी पड़ेगी Key

मदर्स डे पर मां के साथ घूमें ये पांच जगह (Mother's Day Celebration Idea)


दार्जिलिंग
मदर्स डे पर आप अपनी मदर के साथ दार्जिलिंग जा सकते हैं, वहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यहां पर आप अपनी मम्मी के साथ टॉय ट्रेन में सवार होकर हरे भरे चाय बागान और यहां की खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी मां धार्मिक हैं, तो आप बौद्ध मठों में शांत माहौल का एक्सपीरियंस कर सकते हैं और दार्जिलिंग की चाय का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

मेघालय
अगर आप अपनी मम्मी को आउट ऑफ इंडिया ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं, तो भारत का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले मेघालय उन्हें ले जा सकते हैं. जो नेचुरल ब्यूटी का एक बेहतरीन एग्जांपल है. यहां पर बहुत ही अच्छे-अच्छे डेस्टिनेशन आपको मिल जाएंगे. यहां पर एशिया का सबसे साफ गांव मावलिनॉन्ग भी है. इसके अलावा गर्मी के सीजन में यहां पर ठंडक भरा माहौल होता है, जहां पर आप अपनी मम्मी के साथ स्पेशल टाइम बिता सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जयपुर
अगर आप घूमने फिरने के साथ ही शॉपिंग भी करना चाहते हैं, तो मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए जयपुर एक बेस्ट ऑप्शन है. यहां पर आप अपनी मां के साथ राजसी आमेर किला, हवा महल, शाही जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला देख सकते हैं. इसके अलावा जयपुरी साड़ी या लहंगे खरीदने के लिए जयपुर के लोकल मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

आगरा
अगर आप दिल्ली या यूपी में रहते हैं, तो मदर्स डे पर आप आगरा जा सकते हैं. यहां शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज के लिए प्रेम का प्रतीक बनवाया था. आप शानदार संगमरमर के मकबरे ताजमहल को निहार सकते हैं. इसके साथ आसपास की जगह भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आपके पास ज्यादा टाइम हैं, तो आगरा से आप मथुरा की बस या ट्रेन लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि को भी जा सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

उदयपुर
झीलों का शहर उदयपुर मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए एक शानदार जगह है. यहां पर आप अपनी मां के साथ पिछोला झील में नाव की सवारी कर सकते हैं. उदयपुर की खूबसूरती को निहार सकते हैं, इसके अलावा सिटी पैलेस घूम सकते हैं. उदयपुर के लोकल बाजारों में खरीदारी करके मदर्स डे को और स्पेशल बना सकते हैं.

ध्यान रखने योग्य बातें (Things to Remember While Travelling With Mom)

अगर आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी के साथ भारत की पांच जगह को एक्सप्लोर करने के लिए जा रहे हैं, तो टिकट्स पहले से ही बुक कर लें, नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा आप होटल की बुकिंग कर लें. शॉपिंग के लिए अपने साथ एक्स्ट्रा कैश कैरी करें, क्योंकि कई बाजारों में यूपीआई या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com