विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

Baisakhi 2020: बैसाखी पर अपने Facebook और What's App पर लगाएं ये शानदार स्टेटस

Baisakhi 2020: इस त्योहार को पंजाब में बैसाखी (Vaisakhi) के नाम से जाना जाता है लेकिन बाकि हिस्सों में इसके अलग नाम प्रचलित हैं.

Baisakhi 2020: बैसाखी पर अपने Facebook और What's App पर लगाएं ये शानदार स्टेटस
13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा.
नई दिल्ली:

बैसाखी (Baisakhi) प्रमुख रूप से पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है. इन दोनों राज्यों में बैसाखी हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. ढोल-नगाड़ों के साथ लोग नई फसल का जश्न मनाते हैं. पंजाब के अलावा भी कई जगहों पर किसान अपनी पकी हुई फसल के कटने की खुशी इसी त्योहार के साथ मनाते हैं. इस त्योहार को पंजाब में बैसाखी (Vaisakhi) के नाम से जाना जाता है लेकिन बाकि हिस्सों में इसके अलग नाम प्रचलित हैं. असम में इसे बिहू कहते हैं, बंगाल में इसे पोइला बैसाख कहते हैं और केरल में इस त्‍योहार को विशु कहा जाता है. नाचने गाने के साथ-साथ बैसाखी (Baisakhi 2020) का जश्न एक-दूसरे को बधाई देकर भी मनाया जाता है. यहां देखिए बैसाखी की एक से बढ़कर बधाइयां, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं या फिर स्टेटस (Baisakhi) पर भी लगा सकते हैं.

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.

अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां.

ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिना अधुरा है,
तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं.

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
झूमो गाओ हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा
और न कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी मुबारक हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
Baisakhi 2020: बैसाखी पर अपने Facebook और What's App पर लगाएं ये शानदार स्टेटस
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com