विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

सफेद बाल छिपाने के लिए नहीं पड़ेगी हेयर डाई की जरूरत, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं किचन में रखी ये 2 चीजें

सरसों के तल में एक ऐसी चीज मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके बाल काले होंगे साथ ही व्हाइट हेयर भी कम हो सकते हैं. 

सफेद बाल छिपाने के लिए नहीं पड़ेगी हेयर डाई की जरूरत, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं किचन में रखी ये 2 चीजें
मेथी दाना विटामिन-सी और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

White hair remedy : सफेद बालों को छिपाने (safed bal ke lie nuskha) के लिए लोग केमिकस हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इससे व्हाइट हेयर (Nuskha for white hair) कुछ समय के लिए छिप तो जाते हैं, लेकिन बालों का सफेद होना नहीं रोकता. ऐसे में हम आपको यहां पर एक सरसों के तल (Mustard oil) में एक ऐसी चीज मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपके बाल काले होंगे साथ ही व्हाइट हेयर भी कम हो सकते हैं. 

एक गिलास पानी में इन 5 मसालों को उबालकर रोज पीजिए, आधे से ज्यादा सेहत से जुड़ी परेशानियां हो जाएंगी दूर

कैसे करें बालों को काला - how to blacken hair

सरसों के तेल से आप अपने हेड को जरूर मसाज करते होंगे. लेकिन अब से आप इसमें इसमें एक चम्मच मेथी और 4 से 5 लहसुन की कली मिलाकर बालों में लगाना है. लगाने का तरीका आपको आगे आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं. 

कैसे बनाएं हेयर डाई - How to make hair dye

सबसे पहले 1 चम्मच मेथी दाने को 1 गिलास पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दीजिए. अगले दिन इसका पेस्ट बना लीजिए. अब आप पैन में 1 कटोरी सरसों का तेल गरम करिए और इसमें मेथी दाने का पेस्ट और 4-5 लहसुन की कली कूटकर डालिए फिर थोड़ी देर गरम होने दीजिए. अब इसे एक सूती कपड़े की मदद से छान लीजिए. 

इस तेल से हल्के हाथों से मसाज करिए. रातभर बालों में लगा रहने दीजिए. फिर सुबह माइल्ड शैंपू से वॉश कर लीजिए. 

बालों के लिए लहसुन बहुत फायदेमंद होता है. इसमें सल्फर और सेलेनियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. 

मेथी दाना विटामिन-सी (vitamin c for hair) और प्रोटीन और आयरन (iron for hair) से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है.

सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो ड्राई स्कैल्प नमी पहुंचाने का काम करते हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com