Gular fruits : गूलर के फल के बारे में कहा जाता है कि इसे अगर वृद्ध व्यक्ति खा ले तो वो जवान हो जाए. आपको बता दें कि गूलर का पेड़ या इसका फूल साधारण नहीं है, बल्कि यह जड़ी-बूटी का काम करता है. यह फल मूत्र रोग, डायबिटीज तथा शरीर की जलन में बहुत लाभकारी होता है. गूलर का फूल इसके अंदर ही होता है इसलिए इसे खाने के फायदे और बढ़ जाते हैं, तो आज इस लेख में हम आपको गूलर के क्या लाभ हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं.
गूलर के क्या हैं लाभ
- जिन लोगों की इम्यूनिटी बहुत ज्यादा कमजोर होती है उन्हें इसका फल जरूर खाना चाहिए. इसके दूध को किसी चीज में मिलाकर खाने से दस्त में लाभ मिलता है. यह रामबाण है पेट की समस्या में.
- ल्यूकोरिया की बीमारी में भी यह फल बहुत लाभकारी होता है. अगर आपके प्राइवेट पार्ट से गंदा बदबूदार पानी आता है तो इसके खाने से कंट्रोल में आ जाएगा.
- अगर आपको पीरियड में बहुत ज्यादा खून आता है तो इसका सेवन कर सकती हैं, अगर आपको किसी तरह का घाव लग गया है तो इसमें भी ये फल बहुत लाभकारी होता है.
- गूलर का दूध मस्सों पर लेप की तरह लगाने से बहुत लाभ मिलता है. वहीं, इसके सेवन से मुंह के छालों में आराम मिलता है. 4-5 बूंद गूलर दूध (आक्षीर) को बताशे में डाल लें. इसे दिन में तीन बार सेवन करने से दस्त में लाभ होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं