
Face Pack For Glowing Skin: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन (Glossy skin)चांद की तरह चमकती रहे. आजकल लोगों में ग्लासी स्किन का बहुत क्रेज है. ऐसी स्किन के लिए आप कई हर्बल फेस मास्क (Herbal Face Mask) इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लासी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप कई तरह के फ्रूट मास्क या फेस पैक यूज कर सकते हैं जैसे अमरूद फेस पैक. चलिए जानते हैं कि घर पर आप कैसे अमरूद फेस (guava face pack) पैक बना सकते हैं.
घर पर कैसे बनाएं अमरूद फेस पैक
अमरूद और शहद का फेस पैक | Guava and honey face pack
अमरूद और हनी का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको आधा पका अमरूद लेना है और उसे काट कर मिक्सी में पीस लेना है. इसका एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और उसमें दो चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब चेहरे को धोकर इसे लगाइए और आधा घंटा बाद सादे पानी की मदद से चेहरा धो लीजिए. आपका चेहरा चमकने लगेगा.
अमरूद और दलिए का फेस पैक | Guava and oats face pack
आप अमरूद और दलिए का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आपको अमरूद के पेस्ट में दलिया मिलाकर पीसना होगा. इस पेस्ट को कुछ देर चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिए और कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लीजिए.
अमरूद और कीवी का फेस मास्क | Guava and fruits face mask
अमरूद और कीवी को काटकर मिक्सी में ब्लैंड कर लीजिए. इसके पेस्ट को कटोरी में डालिए और इसमें जरा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कीजिए और चेहरे पर लगा लीजिए. आधा घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए. इसी तरह आप अमरूद और खीरे को भी आपस में मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा. आप अमरूद के साथ कीवी की बजाय एवाकाडो या फिर केला भी यूज कर सकते हैं, इससे आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी.
अमरूद औऱ मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क | Guava and multani mitti face mask
अमरूद को पीसकर पेस्ट बना लीजिए और उसमें भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी मिलाकर थोड़ा सा गुलाब जल डालिए. अब इन सारी चीजों को पेस्ट के रूप में तैयार कर लीजिए. इसे चेहरे पर लगाकर आधा घंटा के लिए वेट कीजिए. फिर पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं