
Glycerin on Face: गर्मी का मौसम अपने साथ चिपचिपाहट, पसीना और त्वचा संबंधी कई समस्याएं लेकर आता है. ऐसे में इस मौसम में स्किन का ख्याल रखना और जरूरी हो जाता है. अब, इसके लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. समर स्किन केयर के लिए जहां कुछ लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई इसके लिए कुछ खास घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. इन नुस्खों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल बेहद आम है. ग्लिसरीन को स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या गर्मियों में भी चेहरे पर ग्लिसरीन लगाई जा सकती है?
दरअसल, गर्मियों में त्वचा पहले से ही ऑयली और चिपचिपी हो जाती है. ऐसे में क्या इस मौसम में चेहरे पर ग्लिसरीन लगानी चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट से गर्मी के मौसम में स्किन के लिए कुछ अच्छे मॉइस्चराइजर के बारे में बताया है. डॉ. सरीन बताते हैं, मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का, अच्छी स्किन के लिए स्किन को मॉइस्चराइजड रखना बेहद जरूरी है. वहीं, ग्लिसरीन इसके लिए बेहद अच्छा विकल्प हो सकता है.
क्या रात में चावल खाने चाहिए? डॉक्टर से जानें Rice खाने का सबसे अच्छा समय क्या है
कैसे पहुंचाती है फायदा?ग्लिसरीन दरअसल एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, यानी यह वातावरण से नमी को खींचकर त्वचा में बनाए रखती है. यही वजह है कि इसे ड्राय स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. ग्लिसरीन लगाने से त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिल सकती है. ऐसे में स्किन एक्सपर्ट गर्मी में भी त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने को सेफ बताते हैं.
हालांकि, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है या चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं हैं, तो इस कंडीशन में ग्लिसरीन लगाने से पहले पैच टेस्ट करें या एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं