Zodiac sign : शादी एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था है जिसमें हर किसी को शामिल होना ही पड़ता है. लेकिन कुछ लोग की शादी बहुत ज्यादा देर से होती है जिसको लेकर घर वाले बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं. इसे लेकर पूजा पाठ भी करते हैं यहां तक ज्योतिषी के पास कुंडली भी लेकर जाते हैं ताकि पता लग सके कोई ग्रह दोष तो नही हैं. ऐसे में आज हम आपको राशि के अनुसार शादी करने के बारे में बताएंगे. किस राशि को कौन से मौसम में विवाह के बंधन में बंधना चाहिए.
राशि के अनुसार शादी का समय | Marriage time according to zodiac
- मेष राशि (Aries) वालों को गर्मी की शुरूआत में यानि अप्रैल के महीने में शादी करनी चाहिए. यह महीना उनके व्यक्तित्व को सूट करता है. इससे आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है.
- वृषभ (Taurus) राशि वालों के लिए स्प्रिंग यानी बसंत का महीना बहुत अच्छा रहता है. इस महीने में शादी करने से दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी.
- मिथुन (Gemini) राशि वालों के लिए शादी का समय पूरे साल होता है. इस राशि के जातक साल के किसी भी महीने में विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.
- कर्क (cancer) राशि वालों के लिए गर्मी का महीना बहुत अच्छा है, शादी जैसे पवित्र बंधन में बधने का. आप चाहें तो शादी बीच पर कर सकते हैं.
- सिंह (leo) राशि वालों के लिए जुलाई और अगस्त का महीना बेस्ट होता है. इन महीनों में शादी करने से आप सेंटर ऑफ अटेंशन होते हैं.
- कन्या (virgo) राशि वालों के लिए शादी का सबसे अच्छा महीना पतझड़ होता है. क्योंकि ये लोग जमीन से जुड़े होते हैं. इस महीने के वाइब्स इनके लिए अच्छी होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं