विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

दोस्तों के साथ करनी है मौज-मस्ती और रिश्ते को बनाना है खास तो इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने

Friendship Day 2023: दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा खास और गहरा बनाना है तो इस फ्रेंडशिप डे मित्र मंडली को लेकर घूमने निकल सकते हैं.

दोस्तों के साथ करनी है मौज-मस्ती और रिश्ते को बनाना है खास तो इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने
Best Travel Destinations: दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें.

International Friendship Day 2023 : वैसे तो दोस्ती का हर दिन खास होता है लेकिन फ्रेंडशिप डे इस दिन को और भी स्पेशल बना देता है. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का एक भी पल कोई मिस नहीं करना चाहता है. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे को बेहद खास और मस्ती से भरपूर बनाना चाहते हैं तो अपनी मंडली को लेकर ट्रिप (Friendship Day Trip) पर निकल सकते हैं. अपनी ट्रैवल लिस्ट में 5 डेस्टिनेशंस (Best Destinations) को शामिल कर सकते हैं. यहां आकर आपका याराना और भी गहरा हो जाएगा.

Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को विश कीजिए इन खास संदेशों से, पुराने दिनों की यादें हो जाएंगी ताजा

दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाएं यहां 

शिलांग, मेघालय

खूबसूरत झरने, हरी-भरी पहाड़ियां और सुहावना मौसम शिलांग (Shillong) की सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं. इसे पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है. दोस्तों के साथ यहां आकर मौज-मस्ती सबसे खास होगी. गुफाओं को एक्सप्लोर करना काफी रोमांचकारी होता है.

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

अगस्त में महाबलेश्‍वर (Mahabaleshwar) हिल स्टेशन का मौसम बेहद सुहाना होता है. यहां दोस्तों के साथ स्ट्रॉबेरी चुनना, बोटिंग, साइटसीइंग करना काफी एक्साइटेड होता है. यह जगह यारों के साथ आने के लिए परफेक्ट मानी जाती है.

उदयपुर, राजस्‍थान

दोस्तों के साथ जाने के लिहाज से राजस्थान का उदयपुर (Udaipur) भी बेहद खास है. अगस्त के महीने में यहां आना जन्नत की सैर जैसा लगता है. झीलों के शहर में ऐतिहासिक चीजों को देखना और नाव की सवारी आपके ट्रिप को यादगार बना देगा.

गोवा

दोस्‍तों के साथ मौजमस्‍ती करने के लिए गोवा (Goa) से अच्छा ऑप्शन कहीं और नहीं मिलेगा. यहां के समुद्र तट और नाइट लाइफ काफी फेमस हैं. गोवा की हरियाली, वॉटर गेम्‍स आपके ट्रिप में जान डाल देंगे.

कुर्ग

इंडिया का स्कॉटलैंड नाम से मशहूर कर्नाटक का कुर्ग (Coorg) कॉफी के बागानों, पहाड़ियों और झरनों के लिए फेमस है. शांत हिल स्टेशन के तौर पर पहचान बना चुका यह डेस्टिनेशन दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट माना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com