सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है और शायद इसे देख आपके भी मुंह में पानी आ जाए. दरअसल, यह तस्वीर एक क्रिस्टल (Crystal) की है, जो बिलकुल फ्राइड चिकन (Fried Chicken) के पीस की तरह नजर आ रहा है. इस तस्वीर को गार्लिक पाउडर नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें, गार्लिक पाउडर ने इस तस्वीर का क्रेडिट अमेलिया रूड को दिया है, जो इंस्टाग्राम पर अपना ब्रैसलेट वैंचर चलाती है. यह वास्तव में एक दुर्लभ लाल कैल्साइट क्लस्टर है, जिसकी तस्वीरों को अमेलिया रूड ने शेयर किया और अब ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
गार्लिक पाउडर द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट पर अब तक 2.8 लाख लाइक्स आ चुके हैं और 54 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है.
CRYSTAL THAT LOOKS LIKE CHICKEN TENDER ALERT pic.twitter.com/YLGZFo6XO2
— GarlicPowder (@fartpowder) June 27, 2020
इसके अलावा बहुत से यूजर्स ने फ्राइड चिकन जैसे दिखने वाले क्रिस्टर की इस पोस्ट पर अलग-अलग क्रिस्टल्स की पिक्स शेयर की हैं, जो बिलकुल खाने की चीजों के जैसे दिखाई देते हैं.
I still like the Cheesecake one better pic.twitter.com/MexQpdXxlE
— MariateresaBissinger (@mariateresag) June 28, 2020
That is a chicken tender that looks like a crystal.
— Joshua Guerci (@platypusrex256) June 27, 2020
Honestly thought you were trolling us. I had to take a second look
— Chrissy (@Chrissy_koin) June 28, 2020
Crystal that looks like a potatoe pic.twitter.com/OO1RlFBQsy
— Hunter Doradea (@HunterDoradea) June 27, 2020
Here's a Crystal that looks like raw meat (#Rhodochrosite) pic.twitter.com/3LNTcKXPHE
— Skye (@BreakingColours) June 27, 2020
इन क्रिस्टल्स के बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं