विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

उम्र के साथ कमजोर हुई याददाश्त को बिना बादाम खाएं इस तरह से बढ़ाइए, फिर रखी हुई चीजें यूं झटपट आ जाएंगी याद

7 tips that help students boost memory power : उम्र बढ़ने के साथ-साथ ही दिमाग के काम करने की क्षमता भी कम होने लगती है. ऐसे में अपनी मेमोरी को बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.

उम्र के साथ कमजोर हुई याददाश्त को बिना बादाम खाएं इस तरह से बढ़ाइए, फिर रखी हुई चीजें यूं झटपट आ जाएंगी याद
Tips to boost memory power : बच्चों का दिमाग कैसे तेज करें, क्या करें जिससे बच्चों का दिमाग तेज हो.

How To Boost Brain Power: आपने कई लोगों को कहते सुना होगा कि रोज सुबह बादाम खाने से दिमाग तेज होता है, लेकिन देखा जाता है कि समय के साथ-साथ दिमाग के काम करने की क्षमता कम होती जाती है और मेमोरी  लॉस (Memory Loss) भी होने लगता है. ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे हम अपनी मेमोरी को बूस्ट कर सकें या दिमाग (Brain Power) के काम करने की क्षमता को बढ़ा सकें ? तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप अपने ब्रेन पावर को इंक्रीस कर सकते हैं और एकदम हेल्दी और फिट लाइफ (fit Life)जी सकते हैं.

एक्सरसाइज 


जी हां, रेगुलर एक्सरसाइज करने से शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, दिमाग तक ऑक्सीजन युक्त ब्लड पहुंचता है और इससे दिमाग के काम करने की क्षमता बढ़ती है. आप योग, स्विमिंग, साइकलिंग, रनिंग जैसे वर्कआउट कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मेडिटेशन 


मेडिटेशन करने से तनाव तो कम होता है, मन शांत रहता है, याददाश्त बढ़ती है और दिमाग के काम करने की क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है. सुबह के समय आप किसी खुली जगह पर बैठकर मेडिटेशन करें.

लाइफस्टाइल मेंटेन रखें 


जी हां, ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल होना बहुत जरूरी है, जिसमें आप समय पर सोएं, सुबह जल्दी उठें, प्रतिदिन वॉक पर जाएं, हल्के वर्कआउट करें और अपनी दिनचर्या को इसी तरीके से आगे बढ़ाते जाएं.

Latest and Breaking News on NDTV

सही खानपान है जरूरी 


ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए और मेमोरी को शार्प करने के लिए खानपान का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर आप नॉनवेज खाते तो अपनी डाइट में फिश का सेवन जरूर करें, इसके अलावा ऑलिव ऑयल, नट्स, विटामिन, मिनरल्स युक्त चीजें खाएं. इसके अलावा तला-भुना, पैकेज फूड और प्रिजर्वेटिव फूड आइटम ना खाएं और तंबाकू और अल्कोहल से भी परहेज करना चाहिए.

तनाव से दूर रहे 


जी हां, तनाव न सिर्फ आपका मेंटल लेवल इंबैलेंस करता है, बल्कि दिमाग के काम करने की क्षमता को भी काम करता है, इसलिए तनाव से दूर रहने के लिए आप ऐसी चीजें करें जिसे करने से आपको खुशी मिलती है. अपने स्ट्रेस को मैनेज करने के लिए आप किसी हॉबी का सहारा ले सकते हैं.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com