विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

Father's Day Wishes: आज फादर्स डे पर पापा को जरूर भेजें ये खास शायरी, लगेगा जैसे शब्दों में उड़ेल दिया है सारा प्यार 

Father's Day Messages: फादर्स डे ऐसा दिन है जब पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए आप उन्हें प्यार से विश भी करें तो काफी है. लेकिन, सिर्फ हैप्पी फादर्स डे ही मत कहिए बल्कि यहां दिए प्यारभरे विशेज भेजिए. पापा का दिन बन जाएगा. 

Father's Day Wishes: आज फादर्स डे पर पापा को जरूर भेजें ये खास शायरी, लगेगा जैसे शब्दों में उड़ेल दिया है सारा प्यार 
Happy Father's Day: फादर्स डे पर ये मैसेजेस भेजकर पापा को कर दीजिए खुश. 

Father's Day 2025: पिता घर की छत होते हैं, बच्चों का सहारा, उनके हीरो और उनके रोल मॉडल होते हैं. बच्चों में दुनिया से लड़ने की हिम्मत आ जाती है जब सिर पर पापा का हाथ होता है. पापा के गुस्से से डर लगता है तो उनके प्यार से महसूस होता है जैसे दुनिया पा ली हो. इन्हीं पापा को समर्पित है फादर्स डे. यूं तो हम हर दिन ही पापा से प्यार करते हैं लेकिन इस प्यार को जताने का एक अच्छा मौका देता है फादर्स डे. आप भी अपने पापा को यहां दिए मैसेजेस (Father's Day Messages) से फादर्स डे विश कर सकते हैं. चाहे पापा पास हों या दूर, इन मैसेजेस को पढ़कर उनकी आंखें नम हो जाएंगी और होंठों पर आ जाएगी प्यारी से मुस्कुराहट. 

Father's Day Gifts: फादर्स डे पर अपने पापा को कर दीजिए खुश, इन 7 यूनिक गिफ्ट्स से बन जाएगा आपके प्यारे पापा का दिन 

फादर्स डे के विशेज । Father's Day Wishes

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे! 

पिता नीम के पेड़ सा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है.
हैप्पी फादर्स डे! 

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ, मेरे पापा को मिले खुशियां अपार.
हैप्पी फादर्स डे! 

चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
हैप्पी फादर्स डे! 

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में.
हैप्पी फादर्स डे!

एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे है शान. 
हैप्पी फादर्स डे!

जिन्दगी जीने का मजा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती.
हैप्पी फादर्स डे!

हंसते हैं, हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रुठ जाती हूं,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा.
गुड़िया हूं मैं पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा.
हैप्पी फादर्स डे!

पिता जमीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास पिता हैं
वह सबसे अमीर है. 
हैप्पी फादर्स डे!

मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता.
हैप्पी फादर्स डे!

बच्चों का हर दु:ख जो खुद सहते हैं,
भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं.
हैप्पी फादर्स डे!

मेरा साहस, मेरा अभिमान,
मेरा सम्मान, मेरी जान हैं आप.
हैप्पी फादर्स डे!

शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि
आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो,
इसलिए मैं इसे सरल ही रखूंगा:
मैं आपसे प्यार करता हूं.
हैप्पी फादर्स डे!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com