मॉनसून में रहें फिट, बचें बीमारियों से, ट्राई करें ये टिप्‍स

खानपान की गलत आदतों और बाहर का खाना खाने से अकसर लोग मॉनसून में बीमार हो जाते हैं. अगर आप फिट रहकर इस मॉनसून का मजा लेना चाहते हैं तो ये टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं.

मॉनसून में रहें फिट, बचें बीमारियों से, ट्राई करें ये टिप्‍स

यूं तो मॉनसून सबको पसंद होता है. बारिश की ठंडक, गर्मी से राहत और फुहार..दिल खुश कर देती है, लेकिन ये मॉनसून अपने साथ कई तरह की मुसीबतें भी लेकर आता है. दरअसल इस मौसम में हमारा शरीर जल्‍दी ही बीमारियों की चपेट में आ जाता है. खानपान की गलत आदतों और बाहर का खाना खाने से अकसर लोग बीमार हो जाते हैं. अगर आप फिट रहकर इस मॉनसून का मजा लेना चाहते हैं तो ये टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं.

आप जिम करते हैं तो बारिश के कारण अपने जिम के शैडयूल को चेंज न करें. आप चाहें तो अपने घर में मौजूद सीडि़यों का भी एक्‍सरसाइज के लिए बेहतर इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कम से कम 4 बार अपने घर की सीडि़या चढें और उतरें.
 

gym ball exercises

इस मौसम में जौ, चावल और गेहूं से तैयार किए गए हल्के और ताजा भोजन का उपयोग करना चाहिए. अपनी डेली डाइट में गाय का घी, दाल, चावल और गेहूं जैसे अनाजों को शामिल करें.

wheat

अगर आपका पेट गड़बड़ रहता है तो अपने खाने में अदरक का एक छोटा-सा टुकड़ा जरूर डालें.
 
ginger slice tea soothing

Photo Credit: iStock

अगर आप सूप पीने के शौकिन हैं तो इसके लिए खट्टी सब्जियों का उपयोग करें.
 
soup warm healthy

Photo Credit: iStock

बॉडी वेट एक्‍सरसाइज जैसे पुश अप्स, स्क्वाट जैसे व्यायाम आपकी मांसपेशियों के लिए काफी फायदेमंद हैं.
 
625 pushups new

मॉनसून में सांस संबंधी रोग अधिक होने लगते हैं. ऐसे में योग आपके काफी काम आ सकता है.
 
yoga thighs

Photo Credit: iStock

ऐसे खाद्य पदार्थ, जिन्‍हें पचाने में अधिक समय लगता है, जैसे रेड मीट,आदि को इस मौसम में लेने से बचना चाहिए.
curd

Photo Credit: I stock


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com