विज्ञापन

कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें? डॉक्टर ने बताया कौनसी चीज लगाने से जल्दी भर जाएगा घाव

Ear Infection From Piercing: आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें.

कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें? डॉक्टर ने बताया कौनसी चीज लगाने से जल्दी भर जाएगा घाव
कान पक जाए तो क्या करें?

kaan pak jaye to kya kare: ईयर पियर्सिंग (Ear Piercing) यानी कान छिदवाना हमेशा से फैशन का हिस्सा रहा है. हालांकि, कई बार ईयर पियर्सिंग के बाद कान बुरी तरह पक जाते हैं (Ear Infection) या उस हिस्से पर जख्म भी हो जाता है. ऐसे में दर्द और परेशानी दोनों बढ़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो गया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें.
 

High Blood Pressure के मरीज सुबह-शाम पी लें ये 2 ड्रिंक, Dr. Hansaji Yogendra ने बताया दिनभर नहीं बढ़ेगा बीपी

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर NDTV संग हुई बातचीत के दौरान ग्लोबल होलिस्टिक हेल्थ गुरु और स्प्रिचुअल लाइफ कोच डॉक्टर मिक्की मेहता ने बताया, कान छिदवाने के बाद हल्की सूजन या लालिमा आम है, लेकिन अगर यह बढ़ जाए या मवाद (पस) बनने लगे, तो समझ लें कि इंफेक्शन हो गया है. ऐसे में कुछ घरेलू और आसान उपायों से आप आराम पा सकते हैं. 

ये टिप्स आएंगी काम

नंबर 1- साफ-सफाई का ध्यान रखें

सबसे पहले डॉक्टर मिक्की सफाई का ध्यान रखने की सलाह देते हैं. इसके लिए दिन में दो बार किसी अच्छे एंटीसेप्टिक से कान को हल्के हाथों से साफ करें. रुई या कॉटन का इस्तेमाल करें और गंदे हाथ बिल्कुल न लगाएं. 

नंबर 2- गर्म पानी से सेंक करें

इसके बाद एक साफ कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के से सूजन वाली जगह पर कुछ मिनट के लिए रखें. इससे सूजन और दर्द में राहत मिलती है. 

नंबर 3- नारियल या नीम का तेल लगाएं

डॉक्टर मिक्की के मुताबिक, इन दोनों तेलों में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. रुई में थोड़ा सा तेल लेकर छेद वाली जगह पर धीरे-धीरे लगाएं. यह इंफेक्शन को फैलने से रोकने में मदद करेगा.

नंबर 4- गहने को बार-बार न छुएं

डॉक्टर मिक्की बताते हैं, कान की बाली या स्टड को बार-बार घुमाने या छूने से इंफेक्शन और बढ़ सकता है. इसलिए जब तक पूरी तरह से ठीक न हो जाए, तब तक उसे छेड़ने से बचें. 

नंबर 5- आराम और धैर्य रखें

इन सब से अलग डॉक्टर बताते हैं, इंफेक्शन ठीक होने में समय लग सकता है. साफ-सफाई और नियमित देखभाल से 2-3 दिन में फर्क दिखने लगेगा. हालांकि, अगर कुछ दिनों तक भी आराम न हो या मवाद बढ़ने लगे, तो अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com